Begin typing your search...

IPL 2025 : हैदराबाद की 'सुनामी' को क्या रोक पाएंगे लखनऊ के सुपर जायंट्स? SRH की नजर 'अबकी बार 300 पार' पर

IPL 2025 का सातवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद ने पिछले मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और 44 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स से रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में हैदराबाद की नजर 300 का आंकड़ा छूने की होगी.

IPL 2025 : हैदराबाद की सुनामी को क्या रोक पाएंगे लखनऊ के सुपर जायंट्स? SRH की नजर अबकी बार 300 पार पर
X

IPL 2025 SRH Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के सातवें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ के सामने ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की तिकड़ी को रोकने की बड़ी चुनौती होगी. इन तीनों बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. किशन ने नाबाद शतक जड़ा था. ऐसे में टीम की नजर इस बार 300 के टारगेट को छूने पर होगी.

LSG को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मैच को जीतकर रिषभ पंत की टीम इस सीजन में अपने अंकों का खाता खोलने की कोशिश करेगी.

LSG और SRH में किसका पलड़ा भारी?

SRH और LSG में LSG का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले में हुए हैं, जिसमें से लखनऊ ने 3, जबकि हैदराबाद ने 1 मुकाबले में जीत हासिल की है. यह जीत पिछले सीजन में मिली थी, जब SRH ने 166 रनों के लक्ष्य को मात्र 9.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था. हेड और अभिषेक ने जमकर तबाही मचाई थी. हालांकि, हैदराबाद में खेले गए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की है.

LSG ने 2022 और 2023 में प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया था, लेकिन पिछले सीजन में SRH के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में बदलाव किए गए हैं. वर्तमान में, टीम को अपने गेंदबाजी आक्रमण में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें SRH के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

कैसी रहेगी पिच?

हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह हाई स्कोर वाले मुकाबले देखे जा सकते हैं. दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की क्षमता को देखते हुए, एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

क्या उम्मीद करें?

SRH और LSG के आक्रामक बल्लेबाजी क्रम और हैदराबाद की बल्लेबाजों के अनुकूल पिच को देखते हुए एक रोमांचक और हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना है. LSG को अपने गेंदबाजी आक्रमण में सुधार करना होगा, जबकि SRH अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा. लखनऊ को अपने मुख्य गेंदबाजों आवेश खान, मयंक यादव, मोहसिन खान और आकाश दीप की कमी खलेगी, जो चोटिल हैं.

LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रिषभ पंत, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव.

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, एडम जंपा, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख