Begin typing your search...

Jofra Archer के नाम IPL में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

IPL 2025 के दूसरा मैच में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ Rajasthan Royals के तेज गेंदबाज Jofra Archer काफी महंगे साबित हुए. इससे उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने अपने 4 ओवर में 76 रन दिए. इससे वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था.

Jofra Archer के नाम IPL में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
X
( Image Source:  X )

Jofra Archer Unwanted Record in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है. ईशान किशन की सेंचुरी और ट्रैविस हेड के अर्धशतक की बदौलत SRH ने RR के सामने जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

दरअसल, जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका है. वे अब 4 ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 76 रन दिए हैं. आर्चर ने इस मामले में मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन दिए थे.

आईपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज

  1. 0/76 - जोफ़्रा आर्चर (RR) बनाम SRH, हैदराबाद, आज*
  2. 0/73 - मोहित शर्मा (GT) बनाम DC, दिल्ली, 2024
  3. 0/70 - बासिल थम्पी (SRH) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
  4. 0/69 - यश दयाल (GT) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023
  5. 1/68 - रीस टॉप्ली (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2024
  6. 1/68 - ल्यूक वुड (MI) बनाम DC, दिल्ली, 2024

टी-20 क्रिकेट में SRH ने रचा इतिहास

टी-20 क्रिकेट में SRH ने इतिहास रच दिया है. उसने सबसे ज्यादा बार 250 से अधिक रन बनाने के मामले में सरे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हैदराबाद ने चौथी बार आईपीएल में 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जबकि सरे और भारत ने यह कारनामा 3-3 बार किया है.

ईशान किशन ने जड़ी आईपीएल 2025 की पहले सेंचुरी

मैच की बात करें तो ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए. वहीं, ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 24, नीतीश रेड्डी ने 30, हेनरिक क्लासेन ने 34, अनिकेत वर्मा ने 7 और अभिनव मनोहर ने 0 रन बनाए.

तुषार देशपांडे ने चटकाए 3 विकेट

राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, महीश तीक्षणा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजआईपीएल 2025
अगला लेख