Liam Livingstone की फिफ्टी, Siraj के 3 विकेट... RCB ने GT के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य
IPL 2025 का 14वां मुकाबला RCB और GT के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने गुजरात के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. लियम लिविंग्स्टन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. वहीं, कोहली-पाटीदार और साल्ट का बल्ला खामोश रहा. गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.

IPL 2025 RCB Vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. लियम लिविंग्स्टन ने शानदार अर्धशतक बनाया. वहीं, गुजरात की तरफ से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
आरसीबी की ओर से इस मैच में विराट कोहली, फिल साल्ट और रजत पाटीदार का बल्ला खामोश रहा. वहीं, लिविंग्स्टन ने 40 गेंदों पर 1 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किए. टिम डेविड ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 177.78 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 32 रन बनाए.
महज 7 रन ही बना सके कोहली
फिल साल्ट ने 13 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 14 रन बनाए. वहीं, कोहली 6 गेंदों पर 1 चौके की मदद से महज 7 रन ही बना सके. देवदत्त पडिक्कल ने 4, रजत पाटीदार ने 12, जितेश शर्मा ने 33 और क्रुणाल पांड्या ने 5 रन बनाए.
सिराज ने चटकाए 3 विकेट
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वे सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उनके अलावा, साई किशोर ने 2, जबकि अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला. राशिद खान सबसे महंगे साबित रहे. उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर में 54 रन खर्च कर डाले.