Begin typing your search...

IPL 2025 PBKS Vs RR: 'जो सोवत है वो....', राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान सो रहे थे आर्चर; फिर जब जागे तो...

IPL 2025 का 18वां मुकाबला PBKS और RR के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब के दो विकेट झटककर उसे बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने पहली गेंद पर प्रियांश आर्य, जबकि अंतिम गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को बोल्ड किया. इससे पहले, जब राजस्थान बल्लेबाजी कर रही थी, तब वे सोते हुए नजर आए थे.

IPL 2025 PBKS Vs RR: जो सोवत है वो...., राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान सो रहे थे आर्चर; फिर जब जागे तो...
X

Jofra Archer 2 Wickets In First Over: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. वहीं, जब पंजाब की बल्लेबाजी करने की बारी आई तो जोफ्रा आर्चर ने श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्य को बोल्ड कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. ये दोनों विकेट एक ही ओवर में गिरे. इससे पहले, जब राजस्थान बैटिंग कर रही थी तो आर्चर सोते हुए नजर आ रहे थे.

बता दें कि आर्चर ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य और अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई. प्रियांश 0, जबकि अय्यर 5 गेंद पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, राजस्थान की पारी के दौरान आर्चर ड्रेसिंग रूम में आराम फरमाते नजर आए थे. इस पर स्टार स्पोर्ट्स और जियोस्टार पर कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू कहते हैं, ''गुरु, जो सोवत है वो खोवत है.. और जो जागत है, वो पावत है... क्या भईया.. आनंद में है बंदा... कोई चिंता नहीं... सिर्फ चिंतन है. आंखे बंद, मंत्रमुग्ध...' इसके बाद सिद्धू कहते हैं- जाग गया बंदा.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फेंका था विकेट मेडन ओवर

बता दें कि आर्चर ने अब तक 3 ओवर किए हैं. इसमें उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी पहला ओवर मेडन फेंकते हुए रचिन रविंद्र का विकेट लिया था. इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे. इस मैच को राजस्थान ने 6 रन से जीता था.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने आर्चर के प्रदर्शन पर क्या कहा?

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख