IPL 2025: RR और RCB में किसका पलड़ा भारी? जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन 11 के बारे में
IPL 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला हार कर आ रही हैं. ऐसे में दोनों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी.

IPL 2025 RR Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला हार कर आ रही हैं. ऐसे में दोनों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी.
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर कर कहा है कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सतह काफी कठोर और अच्छी लग रही है. हम जानेंगे कि पिच कैसा व्यवहार करती है. वहीं, आज के मैच में हरी जर्सी पहनने के सवाल पर पाटीदार ने कहा कि यह अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए है.
कैसी है जयपुर की पिच?
जयपुर की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पिछले साल हुए दो मैचों में 190 से ज्यादा के स्कोर बने थे. पिछले साल विराट कोहली यहां पर शतक लगा चुके हैं. यह संजू सैमसन भी 150 रन बना चुके हैं. रियान पराग का भी औसत 60 है. विकेट में दरारें दिखाई पड़ रही हैं. कुल मिलाकर, पिच बैटिंग के लिए मददगार है.
RR Vs RCB : हेड टू हेड रिकॉर्ड
RR और RCB के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 में आरसीबी, जबकि 14 में आरआर को जीत मिली है.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट- शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजहलक फारूकी, कुमार कार्तिकेय और कुणाल सिंह राठौड़.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल.
इम्पैक्ट- देवदत्त पडिक्कल, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह.