IPL 2025 PBKS Vs CSK: पंजाब और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी? जानें मौसम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 के बारे में
IPL 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज चंडीगढ़ के मुल्लापुर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा. चेन्नई पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच हार चुकी है, वहीं पंजाब को भी 2 मैच जीतने के बाद तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. आइए, जानते हैं मौसम, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारे में...

IPL 2025 PBKS Vs CSK Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. यह मैच 8 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जाएगा. पंजाब ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत, जबकि 1 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, चेन्नई लगातार तीन मैच हार चुकी है. उसकी कोशिश अपने हार के सिलसिले को तोड़ने पर होगी.
प्वाइंटस टेबल पर पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नौवें स्थान पर है. पंजाब को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 50 रन से हार का सामना करना पड़ा, जबकि चेन्नई को दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया था. ऐसे में दोनों टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी.
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए संतुलित मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि बाद में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से CSK ने 16 मैच जीते हैं, जबकि PBKS ने 14 मैचों में जीत हासिल की है。
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी निगाहें
- चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद के पास पर्पल कैप है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 10 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में उनका प्रदर्शन मैच के रिजल्ट पर काफी असर डालेगा. इसके अलावा, माथिसा पाथिराना, रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी.
- बल्लेबाजी का दारोमदार रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे पर होगा. दुबे का खराब प्रदर्शन टीम के लिए चिंताजनक है.
- पंजाब की गेंदबाजी का दारोमदार लॉकी फर्ग्युसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल पर होगा. वहीं, बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह से काफी उम्मीदें होंगी.
मौसम पूर्वानुमान
चंडीगढ़ में मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे एक पूरा और रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह और लॉकी फर्ग्युसन.
इम्पैक्ट- शशांक सिंह
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एम एस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीसा पाथिराना.
इम्पैक्ट- शिवम दुबे.