Begin typing your search...

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल रहे Rohit Sharma, कहीं ड्रॉप तो नहीं किया गया?

IPL 2025 के 16वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रहा है. हालांकि, इस मैच में स्टार ओपनर रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से तो ड्रॉप नहीं कर दिया. आइए, जानते हैं कि इसकी असली वजह क्या है...

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ के खिलाफ नहीं खेल रहे Rohit Sharma, कहीं ड्रॉप तो नहीं किया गया?
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 LSG Vs MI Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा के न खेलने को लेकर कयासों को बाजार गर्म हो गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि रोहित को खराब फॉर्म के कारण ड्रॉप कर दिया गया है. आइए, जानते हैं रोहित के बाहर होने की असली वजह...

रोहित शर्मा के घुटने में लगी चोट

दरअसल, MI के स्टार ओपनर रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण LSG के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से बाहर हो गए हैं. MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान पुष्टि की, "रोहित के घुटने में चोट लगी है. वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं." हालांकि, रोहित की चोट कितनी गंभीर है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें :क्या कोई भी गेंदबाज एक ही ओवर में दोनों हाथों से बॉलिंग कर सकता है? जानें क्या कहता है नियम

रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन

रोहित शर्मा का इस सीजन में प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है. उन्होंने अब तक 0, 8, और 13 के स्कोर बनाए हैं, जो आईपीएल में उनका सबसे खराब शुरुआत है. उनकी अनुपस्थिति में, MI की बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना है, जिससे युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिल सकता है.

प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है मुंबई

MI मौजूदा समय में तीन मैचों में केवल दो अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. टीम निरंतरता की तलाश में है. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पिच के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय अनुकूलन और सही योजनाओं पर ध्यान देने की बात कही.

इसके अतिरिक्त, हार्दिक पांड्या ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बारे में भी संकेत दिया, जो टीम के लिए आने वाले मैचों में एक बड़ा प्रोत्साहन होगा.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

विल जैक्स, रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, राज बावा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर और ट्रेंट बोल्ट.

इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा, कॉर्बिन बोश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, रिषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप और आवेश खान

इम्पैक्ट प्लेयर: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मनिमारन सिद्धार्थ, आकाश सिंह.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख