LSG के लिए सबसे तेज अर्धशतक किसने लगाया है? मिचेल मार्श ने 21 तो पूरन ने 24 गेंदों में जड़ी हाफ सेंचुरी
IPL 2025 का चौथा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की ओर से मिचेल मार्श ने 21 और निकोलस पूरन ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया. ऐसे में सवाल उठता है कि लखनऊ के लिए सबसे तेज अर्धशतक किसने लगाया था? आइए, जानते हैं...
IPL 2025 Fastest Fifty For LSG: आईपीएल 2025 का चौथा मैच आज लखनऊ सुपरजाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 36 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 72 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही, उन्होंने काइल मेयर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर की.
काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 21 गेंदों पर, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. मार्श के अलावा, इसी मैच में पूरन ने महज 24 गेंदोें में अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 250 की स्ट्राइक रेट के साथ 75 रन बनाए.
LSG की ओर से सबसे तेज अर्धशतक किसने लगाया?
LSG की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम पर दर्ज है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2023 में महज 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था. वहीं, 2024 यानी पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी थी.
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है?
IPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मात्र 13 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ दी थी. इससे पहले, यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम संयुक्त रूप से था, जिन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक लगाए थे.





