क्या 'सिक्सर' लगाएगी चेन्नई सुपर किंग्स? लखनऊ की नजर 'चौका' लगाने पर, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
IPL 2025 का 30वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है, जबकि लखनऊ चौथे स्थान पर है. सीएसके को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि लखनऊ जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025 CSK Vs LSG Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 30वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. लखनऊ ने पिछले मुकाबले में गुजरात को 6 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं, चेन्नई को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है, जबकि चेन्नई अंतिम पायदान पर है. लखनऊ ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, चेन्नई को 6 मुकाबलों में केवल 1 में जीत नसीब हुई है.
लखनऊ-चेन्नई में किसका पलड़ा भारी?
लखनऊ और चेन्नई के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में LSG और 1 में CSK को जीत मिली है. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका.
मिचेल मार्श की होगी वापसी
मिचेल मार्श बेटी के बीमार होने की वजह से पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. ऐसे में आज के मैच में वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
निकोलस पूरन को रोकना CSK के लिए होगी बड़ी चुनौती
निकोलस पूरन को रोकना सीएसके के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने इस सीजन स्पिनरों के खिलाफ 272.46, जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ 173.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. पिछले मैच में पूरन ने तूफानी अर्धशतक लगाया था. मार्करम ने भी फिफ्टी लगाई थी.
लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, रिषभ पंत, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान और रवि बिश्नोई. इम्पैक्ट- मिचेल मार्श
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद और मथीशा पाथिराना. इम्पैक्ट- शिवम दुबे.