Begin typing your search...

अंगकृष रघुवंशी-वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी, KKR ने SRH के सामने जीत के लिए रखा 201 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है. केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. बता दें कि यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.

अंगकृष रघुवंशी-वेंकटेश अय्यर की फिफ्टी, KKR ने SRH के सामने जीत के लिए रखा 201 रनों का लक्ष्य
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 KKR Vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है. केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़ा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है.

केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 60 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, अंगकृषि रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 50 रन बनाए.

रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर बनाए 32 रन

रिंकू सिंह 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. क्विंट डी कॉक 1, सुनील नरेन 7, अजिंक्य रहाणे 38 और आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर आउट हुए.

हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिंडु मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, सिमरजीत सिंह को एक विकेट मिला.

रघुवंशी, अय्यर और रिंकू सिंह ने केकेआर को संभाला

एक समय पर केकेआर 2.3 ओवर में 16 रन पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में था, लेकिन यहां रहाणे और रघुवंशी ने पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद पांचवें विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत केकेआर 200 रन तक पहुंचने में सफल रही.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख