Begin typing your search...

IPL 2025: KKR और PBKS के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knigh Riders) के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कोलकाता ने 1 ओवर में 7 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच बाद में नहीं शुरू किया जा सका. पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. वहीं, कोलकाता की ओर से वैभव अरोरा ने 2 विकेट चटकाए.

IPL 2025: KKR और PBKS के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
X

IPL 2025 KKR Vs PBKS Match LIVE: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कोलकाता ने 1 ओवर में 7 रन बना लिए थी, तभी बारिश आ गई और मैच बाद में नहीं शुरू किया जा सका. रहमानुल्लाह गुरबाज 1 और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज पर थे.

पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी अर्धशतक लगाया, जिसकी बदौलत टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. वहीं, कोलकाता की ओर से वैभव अरोरा ने 2 विकेट चटकाए.

PBKS की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 49 गेंद पर 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इस पारी के दौरान प्रभसिमरन ने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे किए. वहीं, प्रियांश आर्य ने 35 गेंद पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी हुई.

ग्लेन मैक्सवेल फिर रहे नाकाम

ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने महज 7 रन बनाए. वहीं, मार्को यान्सन भी महज 3 रन बना सके. कप्तान श्रेयस अय्यर 25 और इंगलिश 11 रन बनकर नाबाद रहे.

वैभव अरोरा ने चटकाए 2 विकेट

वैभव अरोरा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट चटकाए. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख