IPL 2025: दिल्ली और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी? जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में
IPL 2025 के 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार गई हैं. दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों, जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर वापस लौटने की होगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025 DC Vs RR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 32वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार गई हैं. दिल्ली को मुंबई इंडियंस के हाथों, जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर वापस लौटने की होगी.
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दिल्ली 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, राजस्थान 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ आठवें नंबर पर है. राजस्थान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.
जेक फ्रेजर मैकगर्क की खराब फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता का विषय
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क की खराब फॉर्म चिंता विषय है. अपना तक 5 मैचों में उनके बल्ले से केवल 46 रन ही निकले हैं. वे पावरप्ले में हर बार आउट हो जा रहे हैं. इससे बल्लेबाजी का सारा दारोमदार केएल राहुल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल के कंधों पर चला जाता है.
करुण नायर कर सकते हैं ओपनिंग
पिछले मैच में करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें मैकगर्क के साथ ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
राजस्थान को आर्चर और यशस्वी-हेटमायर से उम्मीदें
राजस्थान को अपने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन से ठोस शुरुआत दिलाने की उम्मीद हैं.इइसके बाद नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर बेहतरीन लय में है. उनसे पावरप्ले में विकेट चटकाने की टीम को काफी उम्मीदें हैं. उनका साथ वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, नीतीश राणा और तुषार देशपांडे देंगे.
दिल्ली और राजस्थान में किसका पलड़ा भारी?
दिल्ली और राजस्थान के बीच कांटे का मुकाबला रहता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से राजस्थान ने 15, जबकि दिल्ली ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है.
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट- अभिषेक पोरेल.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट- कुमार कार्तिकेय.