IPL 2025: रजत पाटीदार की हाफ सेंचुरी, नूर अहमद के 3 विकेट... RCB ने CSK को दिया 197 रनों का लक्ष्य
IPL 2025 का आठवां मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जा रहा है. आरसीबी ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है. कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई. वहीं, टिम डेविड ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए. चेन्नई की तरफ से नूर अहमद ने 3, जबकि मथीसा पाथिराना ने 2 विकेट हासिल किए.

IPL 2025 CSK VS RCB Match : आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है. बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रजत पाटीदार की हाफ सेंचुरी की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.
रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर खेली 32 रनों की पारी
आरसीबी की ओर से फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर तेजतर्रार 32 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया.
टिम डेविड ने 8 गेंदों पर बनाए 22 रन
इसके अलावा, देवदत्त पडिक्कल ने 27, लियम लिविंग्स्टन ने 10 और जितेश शर्मा ने 12 रन बनाए. वहीं, क्रुणाल पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टिम डेविड 8 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे. ये तीनों छक्के उन्होंने पारी के आखिर ओवर में सैम करन की गेंद पर जड़े.
मथीसा पाथिराना ने चटकाए 2 विकेट
CSK की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, मथीसा पाथिराना ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट, खलील अहमद ने 28 रन देकर 1 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिए.