Begin typing your search...

भारत से रिश्ता रखने वाले गेंदबाजों ने मचा दिया तहलका

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में 18 सितंबर को USA का मुकाबला UAE के साथ हुआ। इसमें UAE की टीम का दिवाला निकलता दिखा।

भारत से रिश्ता रखने वाले गेंदबाजों ने मचा दिया तहलका
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Dec 2025 11:11 PM IST

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मुकाबले में 18 सितंबर को USA का मुकाबला UAE के साथ हुआ। इस मैच के नतीजे तक पहुंचने से पहले ही UAE की टीम का दिवाला निकलता दिखा। मैच वनडे था लेकिन USA के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले 13 ओवर के अंदर ही उनके 6 विकेट गिराकर हालत खराब कर दी। USA के लिए जिन गेंदबाजों ने UAE की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करके रख दिया, उनमें से ज्यादातर का रिश्ता भारत से जुड़ा है।

सौरभ नेत्रवलकर ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

मुकाबले में USA ने टॉस जीतकर पहले UAE को बल्लेबाजी के लिए कहा। USA के कप्तान मोनांक पटेल का यह फैसला रंग लाया। USA की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे UAE की टीम बिखरती दिखी। USA को पहली सफलता तीसरे ही ओवर में मिली जब UAE के स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 3 रन दर्ज थे। इसके एक गेंद बाद ही UAE को तीसरा झटका लगा। इस तरह 3 रन पर ही उसे 2 झटके लग गए। ये दोनों विकेट सौरभ नेत्रवलकर ने लिए।

13 ओवर के अंदर 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

12वां ओवर खत्म होते-होते USA ने UAE को 2 और झटके दे दिए यानी 12 ओवर के बाद 40 रन पर उनके 4 विकेट गिर गए। बाद के दोनों विकेट नॉश्तुस केंजीगे ने लिए लेकिन UAE के लिए हालात इससे भी बदतर होने थे जो कि अगले यानी 13वें ओवर में हुए। यह ओवर खत्म होता, उससे पहले ही बैक टू बैक 2 गेंदों पर उसके 2 विकेट और गिर गए। ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर गिरे ये दोनों विकेट जसदीप सिंह ने लिए।

मिलिंद कुमार ने तोड़ी खतरनाक होती साझेदारी

हालांकि, इसके बाद राहुल चोपड़ा और अली नासिर के बीच एक साझेदारी बनती दिखी लेकिन यह पार्टनरशिप अभी 40 रनों की ही हुई थी कि मिलिंद कुमार ने उसे तोड़कर UAE को 7वां झटका दे दिया। बेशक निचले क्रम के साथ बल्लेबाज राहुल चोपड़ा ने UAE के लिए कुछ बेहतरीन साझेदारियां करने की कोशिश कीं लेकिन वे कामयाब नहीं हो सकीं।

जसदीप सिंह रहे सबसे सफल गेंदबाज

UAE की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 31.2 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। USA की ओर से जसदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।

इन खिलाड़ियों का है भारत से रिश्ता

UAE के टॉप ऑर्डर के विकेट उखाड़ फेंकने वाले सौरभ नेत्रवलकर, जसदीप सिंह और मिलिंद कुमार का संबंध भारत से है। सौरभ नेत्रवलकर भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रहने के अलावा मुंबई से क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं, मिलिंद कुमार दिल्ली से है। उन्होंने दिल्ली और सिक्किम से घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा IPL में भी खेला है। जसदीप सिंह का जन्म भले ही अमेरिका में हुआ लेकिन जब वह 3 साल के थे, तब उनका परिवार वापस पंजाब लौट आया था। हालांकि, 13 साल की उम्र में वह फिर से अमेरिका चले गए।

अगला लेख