IND Vs ENG Leeds Test: हेडिंग्ले में क्या चौथे दिन भी आएगी बारिश? राहुल-गिल की जोड़ी पर टिकी भारत की जीत की नींव
हेडिंग्ले टेस्ट में आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है. लीड्स का मौसम बदलता रहेगा-तेज हवाओं, बादलों और कुछ छींटों के बीच धूप भी खिली रहेगी. केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं और भारत की बढ़त को 300 से ऊपर ले जाने की कोशिश करेंगे. दोपहर तक मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिससे भारत को इंग्लैंड पर दबाव बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा.

India Vs England Leeds Test Day 4 Weather : भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा राह है. भारत ने तीसरे दिन बारिश के कारण आधे घंटे खेल रोके जाने के समय 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. ऐसे में आज भारतीय फैंस की मौसम के मिज़ाज पर खास नजर रहेगी, क्योंकि लीड्स में आज का दिन इंग्लिश मौसम के क्लासिक रूप में सामने आएगा- कभी धूप, कभी बादल और कहीं-कहीं हल्की बारिश!
दिन भर हवा तेज़ रहेगी, मैदान पर ठंडी बयार चलती रहेगी. हालांकि इस बीच सूरज की झलकियां भी मिलेंगी, जो माहौल को खुशनुमा बनाएंगी. सुबह के समय कुछ देर के लिए बारिश के कारण खेल में रुकावट आ सकती है, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम साफ़ हो जाएगा और खेल सुचारु रूप से आगे बढ़ेगा.
टीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद अहम
टीम इंडिया के लिए आज का दिन बेहद अहम है. क्रीज़ पर कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल डटे हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि दोनों धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की बढ़त को 300 रन के पार ले जाएंगे. इससे इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ेगा.
शुरुआत में बल्लेबाजों को रहना होगा सतर्क
हालांकि, शुरुआत में तेज़ हवा से स्विंग को मदद मिल सकती है, जिससे बल्लेबाज़ों को सतर्क रहना होगा, लेकिन जैसे ही सूरज निकलता है, रन बनाना आसान हो जाएगा. उम्मीद है कि दिन के दूसरे हिस्से में मौसम साथ देगा और खेल बिना रुकावट के आगे बढ़ेगा.
मैच इस वक्त बेहद रोमांचक मोड़ पर है, और अगले दो दिन निर्णायक साबित होंगे. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज़ साझेदारी निभाकर इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखें, ताकि इस मुकाबले को भारत अपने पक्ष में कर सके.