इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर सिमटी, बुमराह ने चटकाए 5 विकेट; भारत 96 रन से आगे-पढ़ें तीसरे दिन की हाइलाइट्स
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से समय से पहले समाप्त हुआ, लेकिन उससे पहले मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया. इंग्लैंड की पहली पारी भारत के स्कोर से सिर्फ 6 रन पीछे खत्म हुई, जिसमें ब्रुक, स्टोक्स, वोक्स और कार्स ने अहम योगदान दिया. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए विदेश में अपना 12वां पांच विकेट हॉल लिया और कपिल देव की बराबरी की. हालांकि, दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल को जल्दी खो दिया.

India vs England First Test Match day 3 highlights : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. भारत ने स्टम्प्स के समय 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 47 और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस तरह भारत की कुल बढ़त अब 96 रनों की हो गई है. बारिश के कारण मैच को जल्दी खत्म करना पड़ा. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 300 के करीब स्कोर बनाने की जरूरत होगी.
इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन सिमट गई, जिससे भारत को 6 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई. ओली पोप 106, हैरी ब्रूक 99, बेन स्टोक्स 20, बेन डकेट 62, जैक क्रॉली 4, जो रूट 28, जेमी स्मिथ 40, क्रिस वोक्स 38, ब्रेडन कार्स 22 और जोश टंग 11 रन बनाकर आउट हुए. शोएब बशीर 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 5 मेडन फेंकते हुए 83 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने 12वीं बार विदेशी धरती पर 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए.
यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में महज 4 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा, जब यशस्वी जायसवाल ब्रेडन कार्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. उन्होंने महज 4 रन बनाए. इसके बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई, जिसे बेन स्टोक्स ने सुदर्शन को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर तोड़ा. तीसरे विकेट के लिए अब तक गिल और राहुल के बीच 9 रन की साझेदारी हो चुकी है.
हैरी ब्रूक शतक से चूके
हैरी ब्रूक ने बैजबॉल का शानदार प्रदर्शन किया. वे तेजी से रन बनाते हुए शतक की तरफ बढ़ रहे थे. हालांकि, कृष्णा की गेंद को मारने के चक्कर में वे शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे. ब्रूक ने 112 गेंद पर 99 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 11 चौके शामिल हैं. क्रिस वोक्स और ब्रेडन कार्स ने भी तेजी से रन बनाए. वोक्स ने 55 गेंद पर 38 रन (2 छक्के, 3 चौके) और कार्स ने 23 गेंद पर 22 रन (4 चौके) बनाए. ब्रूक 398, कार्स 453 और वोक्स 460 रन के स्कोर पर आउट हुए. ब्रूक को कई बार जीवनदान मिला.