Begin typing your search...

IND Vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, 4 साल बाद इंग्लैंड के घातक गेंदबाज ने की टीम में वापसी

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है. आर्चर ने फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. उनकी फिटनेस और फॉर्म से चयनकर्ताओं को भरोसा मिला है. हाल ही में उन्होंने ससेक्स की ओर से चार साल बाद पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला. इंग्लैंड पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे है और अब आर्चर की वापसी से टीम को अतिरिक्त ताकत मिलने की उम्मीद है.

IND Vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, 4 साल बाद इंग्लैंड के घातक गेंदबाज ने की टीम में वापसी
X
( Image Source:  X )

Jofra Archer comeback, India vs England 2nd Test: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया है. आर्चर की यह वापसी टेस्ट क्रिकेट में लगभग साढ़े चार साल बाद हो रही है. 30 वर्षीय आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट मैच खेला था, लेकिन बार-बार की चोटों के चलते वह लंबे समय तक इस प्रारूप से बाहर रहे.

आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए उस समय हुई है जब टीम पहले टेस्ट में हेडिंग्ले पर भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले चुकी है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे इस सीरीज़ में अब इंग्लैंड अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहता है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार नजर आए थे आर्चर

मार्च में पाकिस्तान में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में आर्चर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार खेला था. हाल ही में उन्होंने चार साल बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी की, जब उन्होंने काउंटी टीम ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेला। हालांकि उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन उनका रिदम और फिटनेस देखकर चयनकर्ताओं को काफी उम्मीदें जगीं.

आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में लिए 42 विकेट

जोफ्रा आर्चर ने अब तक खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं. उनका औसत 31 का रहा है. उनकी तेज़ गति, उछाल और बल्लेबाज़ों को परेशान करने की क्षमता इंग्लैंड के लिए खास हथियार बन सकती है, खासकर एजबेस्टन की पिच पर, जहां तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है.

इंग्लैंड के अन्य गेंदबाज़ों की फिटनेस को लेकर चिंता

इस समय इंग्लैंड के अन्य गेंदबाज़ों की फिटनेस को लेकर चिंता है- गस एटकिंसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जबकि जोश टंग और ब्राइडन कार्स की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में आर्चर की मौजूदगी बॉलिंग अटैक को नई ऊर्जा दे सकती है. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड और विकेटकीपर जोस बटलर पहले ही दूसरे टेस्ट में आर्चर को शामिल करने की वकालत कर चुके थे.

'इंग्लैंड आक्रामक क्रिकेट खेलेगा'

टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि इंग्लैंड आक्रामक और परिणामोन्मुख क्रिकेट खेलेगा. ऐसे में आर्चर की वापसी ‘बैज़बॉल’ शैली में नई जान फूंक सकती है. अब सभी की निगाहें 2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां इंग्लैंड अपने सबसे तेज़ और खतरनाक गेंदबाज़ की वापसी के साथ मैदान में उतरेगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख