35 रन, 4 विकेट... रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट, इंग्लैंड 3-1 से मारेगा बाजी या भारत 2-2 से सीरीज कराएगा ड्रॉ? रूट ने रचा इतिहास
ओवल टेस्ट के चौथे दिन बारिश के कारण खेल जल्दी खत्म हो गया, जिससे भारत की वापसी की उम्मीदों को कुछ समय के लिए विराम मिला. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 35 रन चाहिए और उनके केवल 3 विकेट शेष हैं. जो रूट ने अपने करियर का 39वां टेस्ट शतक लगाया और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 13वां शतक बनाकर इतिहास रच दिया. हालांकि प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट को आउट कर भारत को एक अहम ब्रेकथ्रू दिलाया, जिससे आखिरी दिन मुकाबला रोमांचक हो गया है.
IND vs ENG 5th Test Final Day Prediction: ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, लेकिन बारिश ने खेल में खलल डाल दिया और दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा. इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 35 रन की जरूरत है जबकि उनके सिर्फ 3 विकेट बाकी हैं. भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करने की दहलीज पर है और अंतिम दिन पूरी ताकत से मैदान में उतरेगा.
इससे पहले खराब रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिए रोका गया था, लेकिन जैसे ही जो रूट का अहम विकेट गिरा, भारत ने फिर से मैच पर पकड़ बनानी शुरू कर दी थी. तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने रूट को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. हालांकि रूट की शतकीय पारी इंग्लैंड को लक्ष्य के करीब ले गई.
हैरी ब्रूक ने जड़ा तूफानी शतक
रूट के अलावा, हैरी ब्रूक ने भी 98 गेंद पर 111 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की. ब्रूक को आकाश दीप ने , जबकि रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन है.
जो रूट का ऐतिहासिक शतक
34 वर्षीय जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 39वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने 137 गेंदों में यह शतक बनाया और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. जैसे ही उन्होंने हेलमेट उतारकर अपने सिर पर बंधी पट्टी को दिखाया और आसमान की ओर इशारा किया, पूरा मैदान 'रूट-रूट' के नारों से गूंज उठा. यह क्षण उनके दिवंगत कोच ग्राहम थोर्प को समर्पित था. उनके माता-पिता भी स्टैंड्स में खड़े होकर भावुक हो गए.
रूट ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट शतकों की संख्या 13 तक पहुंचा दी है, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा भारत के खिलाफ सबसे अधिक है. उन्होंने इस मामले में स्टीव स्मिथ (11) को पीछे छोड़ दिया है. अब वह इस सूची में डॉन ब्रैडमैन (19 बनाम इंग्लैंड) और सुनील गावस्कर (13 बनाम वेस्टइंडीज) के आसपास हैं.
WTC में भी रूट टॉप पर
जो रूट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में 6,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 69 WTC टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, बेन स्टोक्स और ट्रैविस हेड जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. डब्ल्यूटीसी में रूट का यह 21वां शतक था.'
रूट की पारी ने इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा है, लेकिन भारत के पास अब भी मौका है कि वह अंतिम दिन चार विकेट लेकर मैच और सीरीज़ बराबर करे. आखिरी दिन का खेल बेहद दिलचस्प होने वाला है.





