बेहतरीन फॉर्म के बावजूद करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दो घंटे से अधिक देर तक चली बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया. 2023 में हुए 50 ओवर के विश्व कप के बाद पहली बार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान हो चुका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दो घंटे से अधिक देर तक चली बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया. 2023 में हुए 50 ओवर के विश्व कप के बाद पहली बार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चोट के बावजूद टीम में शामिल किया गया है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात रही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे करुण नायर को टीम में नहीं चुना जाना. बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उम्मीद की जा रही थी कि वो भी टीम का हिस्सा होंगे.
700 से अधिक रन बनाने के बावजूद नायर टीम से बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी में 700 से अधिक रन बनाने के बावजूद विदर्भ के कप्तान करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली. नायर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 752 रन बनाए हैं. अगरकर ने नायर को टीम से बाहर किए जाने पर खुलकर बात की. अगरकर ने कहा, "किसी का औसत 700+ है, तो यह विशेष प्रदर्शन है. फिलहाल, इस टीम में जगह पाना मुश्किल है."
नायर टीम में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
बता दें कि नायर अब तक टीम में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने सात मैचों में 752.00 की औसत से 752 रन बनाए हैं, क्योंकि वे छह पारियों में नाबाद रहे हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में पांच शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 125.96 है. उनके पास इस संख्या में इजाफा करने का मौका होगा क्योंकि विदर्भ का मुकाबला टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नाटक से होगा.