'भारत के पास हमसे ज्यादा मैच-विनर खिलाड़ी हैं...', क्या मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान ने मान ली हार?
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक तरफ जहां भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की जीत के साथ शुरुआत की है, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस बीच, पाक के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.

Champions Trophy 2025 Ind vs Pak Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान को बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रह हैं. एक तरफ जहां भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का जीत से आगाज किया है तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार है. उसके पास हमसे सबसे ज्यादा मैच विनर खिलाड़ी हैं.
शाहिद अफरीदी ने जियोहॉटस्टार के खास कार्यक्रम में कहा कि अगर हम मैच विजेताओं की बात करें तो भारत के पास पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा मैच विनर खिलाड़ी हैं. मैच विनर वह होता है, जो अकेले दम पर जीतना जानता हो. अभी पाकिस्तान में हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं.
'भारत की ताकत उसका मिडिल और लो ऑर्डर है'
अफरीदी ने कहा कि भारत की ताकत उसका मिडिल और लो ऑर्डर है, जो उसे मैच जिताता रहा है. वहीं, हम लंबे समय से खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं, लेकिन कोई भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. कुछ खिलाड़ियों ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो एक साल, दो साल या 50-60 मैचों तक अपना प्रदर्शन बरकरार रख पाए हों. यही वह जगह है जहां हम भारत की तुलना में थोड़े कमजोर हैं, जो इस क्षेत्र में बहुत मजबूत है.
'मोहम्मद रिजवान को दूसरे खिलाड़ियों के लिए उदारहण स्थापित करना होगा'
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि कप्तान मोहम्मद रिजवान को दूसरे खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना होगा. यह बहुत महत्वपूर्ण है. उसे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उसका रवैया, बॉडी लैंग्वेज और नेतृत्व बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा कि कप्तान होने के नाते प्रशंसा और आलोचना दोनों बराबर होती है. रिजवान का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा. वह सभी के साथ समान व्यवहार करता है. मैंने उसे बड़े मैचों में कदम रखते हुए देखा है. मुझे विश्वास है कि वह टीम का अच्छा नेतृत्व करेगा.
पाकिस्तान को फखर जमान की कमी होगी महसूस
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला न्यूयॉर्क में 2024 टी-20 वर्ल्डकप के दौरान हुआ था, जिसमें रोमांचक मुकाबले में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि, भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान को फखर जमान की कमी महसूस होगी, जो चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इमाम-उल हक को टीम में शामिल किया गया है.