Begin typing your search...

पहले स्‍टेडियम तैयार होने में दिक्‍कत, फिर बुरी तरह हारे पहला मैच और अब... पाकिस्‍तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी पनौती न बन जाए?

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर अब तक काफी मुश्किलों भरा रहा है. पहले स्टेडियम के निर्माण में देरी को लेकर उसे आलोचना का सामना करना पड़ा. उसके बाद वह अपना मैच न्यूजीलैंड से हार गया. फिर फखर जमान भी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहीं, अब उस पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

पहले स्‍टेडियम तैयार होने में दिक्‍कत, फिर बुरी तरह हारे पहला मैच और अब... पाकिस्‍तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी पनौती न बन जाए?
X
( Image Source:  X )

Pakistan Vs New Zealand CT 2025 Match : पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सफर आसान नहीं रहा है. पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्टेडियमों के निर्माण को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा, फिर टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई और अब खिलाड़ियों को मैच फीस में कटौती का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 60 रन से हराया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर सिमट गई. इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 और टॉम लैथम ने नाबाद 118 रन की पारी खेली. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने भी 64 रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन, सलमान आगा ने 41 गेंदों पर 24 रन और खुशदिल शाह ने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए.

पाकिस्तान पर लगा जुर्माना

बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस पहले मैच में स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ICC ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान पर बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य एंडी पाइक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह जुर्माना लगाया. आईसीसी के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी टीम द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

फखर जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

यह जुर्माना पाकिस्तान के लिए एक और झटका है. इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खेल के दूसरे ओवर में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घायल जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल करने की मंजूरी दे दी है.

23 फरवरी को भारत से भिड़ेगी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान अब 23 फरवरी को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि हर ग्रुप से दो टीमें नॉक-आउट चरण में पहुंचेंगी. भारत और पाकिस्तान के साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी ग्रुप ए में शामिल है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख