चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम, पाकिस्तान-बांग्लादेश बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद वह ऑफिशियली सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. बांग्लादेश की टीम भी रेस मे शामिल नहीं है. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला मात्र औपचारिक ही रह गया है. इसका ग्रुप ए पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Champions Trophy Group A Semifinalist: भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. वहीं, टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गया है. रावलपिंडी में आज खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के अब 4-4 अंक हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश का अभी खाता भी नहीं खुला है. अब दोनों टीमों के बीच 27 फरवरी को औपचारिक मुकाबला ही खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की कोशिश अपने सफर का अंत जीत के साथ करने की होगी.
रचिन रविंद्र की शानदार सेंचुरी
बता दें कि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए, जिसे कीवी टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 105 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है. उनके अलावा, टॉम लैथम ने भी 55 रनों की शानदार पारी खेली.
विल यंग नहीं खोल सके अपना खाता
रवींद्र के अलावा, डेवोन कॉनवे ने 30 और केन विलियम्स ने 5 रन बनाए, जबकि विल यंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए. ग्लेन फिलिप्स 21 और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा. रिषाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिए.
बांग्लादेश की तरफ से शांतो ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने 110 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 77 रन बनाए. वहीं, जाकेर अली ने 45, रिषाद हुसैन ने 26, तंजीद हसन ने 24, मेहदी हसन मिराज ने 13, तौहीद हृदोय ने 7, मुशफिकुर रहीम ने 2, महमुदुल्लाह ने 4 और तस्कीन अहमद ने 10 रन बनाए. न्यूजीलैंड के ओर से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं, विलिमय ओ रूर्के ने 2, जबकि मैट हेनरी और जेमिसन को 1-1 विकेट मिला.