IND Vs SA: Eden Gardens Test के लिए कैसी होगी Team India की Playing 11 और क्या है गिल का प्लान? जानिए सबकुछ
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल ने माना कि टीम चयन को लेकर असमंजस बना हुआ है. उन्होंने कहा कि स्पिनर या अतिरिक्त तेज गेंदबाज में से अंतिम फैसला पिच देखकर कल सुबह लिया जाएगा. बुमराह और सिराज पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जबकि जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम को बैलेंस देंगे. गिल ने रिवर्स स्विंग को निर्णायक बताते हुए कहा कि सूखी पिच पर तेज गेंदबाज भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
India Vs South Africa Eden Garden Test: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने माना कि टीम चयन को लेकर अभी भी एक 'कंफ्लिक्ट' बना हुआ है. मुख्य दुविधा इस बात पर है कि टीम एक अतिरिक्त सीमर (तेज गेंदबाज) के साथ उतरे या फिर एक और स्पिनर को मौका दे.
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, “हर साल इस समय पर यही कंफ्लिक्ट रहता है कि एक एक्स्ट्रा सीमर खिलाएं या स्पिनर. कल सुबह कंडीशंस देखकर हम अंतिम फैसला लेंगे. टीम लगभग तय है, लेकिन पिच का बर्ताव देखकर अंतिम 11 का ऐलान करेंगे.”
बुमराह-सिराज संभालेंगे पेस अटैक, स्पिनर तय नहीं
भारत का पेस अटैक इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमेगा. स्क्वाड में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप शामिल हैं. वहीं स्पिन विभाग में भारत के पास रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव जैसे विकल्प मौजूद हैं. इनमें से जडेजा, अक्षर और सुंदर टीम को बैटिंग डेप्थ भी प्रदान करते हैं.
गिल ने कहा, “विकेट कल से आज थोड़ा बदला हुआ दिख रहा है. हम देखेंगे कि सुबह तक यह कैसे व्यवहार करता है और उसी आधार पर स्पिन कॉम्बिनेशन तय करेंगे, क्योंकि स्पिनर ही मैच का रुख तय कर सकते हैं.”
ऑलराउंडरों पर भरोसा
युवा कप्तान ने टीम के ऑलराउंडरों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय टीम की असली ताकत उसके स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर्स हैं. उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अक्षर, वॉशिंगटन और जडेजा जैसे ऑलराउंडर हैं. ये तीनों गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार संतुलन देते हैं. खासकर भारतीय परिस्थितियों में इनकी भूमिका निर्णायक होती है.”
रिवर्स स्विंग भी बना सकती है अंतर
हालांकि गिल ने यह भी इशारा दिया कि अगर ईडन की पिच सूखी रहती है, तो तेज गेंदबाजों की भूमिका भी अहम होगी. उन्होंने कहा, “ड्राई विकेट पर रिवर्स स्विंग बहुत अहम होती है. पिछले साल इंग्लैंड सीरीज में भी देखा गया था कि स्पिन फ्रेंडली पिचों पर भी हमारे पेसर्स ने बड़े विकेट झटके. अगर गेंद रिवर्स हो रही है, तो पेसर्स हमेशा गेम में रहते हैं.”
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस बार स्पिन-हैवी अटैक के साथ उतरेगी. केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी की स्पिन तिकड़ी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. ऐसे में ईडन गार्डन्स की पिच पर दोनों टीमों के स्पिनरों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम की घरेलू दबदबे की परीक्षा होगी. वहीं, युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए यह नेतृत्व कौशल दिखाने का बड़ा मौका है.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.





