जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मार्शल-गार्नर और एम्ब्रोस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ किया बड़ा कारनामा
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज की तिकड़ी मार्शल-गार्नर और एम्ब्रोस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके पहले कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया. दूसरी पारी में बुमराह अब तक 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वे 20 से कम औसत के साथ सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में दूसरी पारी में बुमराह अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. उनका औसत वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज जोएल गार्नर से आगे हैं. बुमराह ने 19.56 के औसत के साथ 200 विकेट लिए हैं, जबकि गार्नर का औसत 20.34 रहा.
जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तिकड़ी मैल्कम मार्शल (20.94 के औसत के सात 376 विकेट), गार्नर (20.97 के औसत के सात 259 विकेट) और कर्टली एम्ब्रोस (20.99 औसत के साथ 405 विकेट) के करियर औसत को पीछे छोड़ दिया है. वे इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने 20 से भी कम औसत के साथ 200 विकेट चटकाए हैं.
सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज
बुमराह सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 8484 गेंदों में 200 विकेट का आंकड़ा छुआ, जबकि वकार यूनिस ने 7725, डेल स्टेन ने 7848 और कैगिसो रबाडा ने 8153 गेंदों में 200 विकेट लिए.
जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर अपना 202वां विकेट हासिल किया. अब तक इस सीरीज में वे 29 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने 200 विकेट हासिल करने के लिए 44 मैच लिए हैं. उनसे पहले रविंद्र जडेजा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए थे. पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 38 मैचों में 200 विकेट लिए थे.
बुमराह ने हेड को छठी बार किया आउट
बुमराह ने ट्रेविस हेड को छठी बार आउट किया है. दूसरी पारी में हेड केवल 1 रन बना पाए. अब तक बुमराह और हेड का 16 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें बुमराह ने 220 गेंद फेंकते हुए 22.16 की औसत से 133 रन दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया 333 रनों से आगे
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 333 रनों की हो गई है. नाथन लियोन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.