Begin typing your search...

नीतीश रेड्डी की सेंचुरी, सुंदर की फिफ्टी और बारिश का दखल... MCG टेस्ट के तीसरे दिन की हाइलाइट्स

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे हैं. नीतीश कुमार रेड्डी 105 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश की वजह से खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा. आइए, देखते हैं तीसरे दिन की हाइलाइट्स...

नीतीश रेड्डी की सेंचुरी, सुंदर की फिफ्टी और बारिश का दखल... MCG टेस्ट के तीसरे दिन की हाइलाइट्स
X
( Image Source:  x.com/BCCI )

India vs Australia Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन बारिश के कारण खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा. उस समय भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारत को रिषभ पंत के रूप में छठा झटका लगा. पंत ने 37 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके बाद रविंद्र जडेजा भी चलते बने. उन्होंने 51 गेंदों पर 17 रन बनाए. वे 221 रन के स्कोर पर आउट हुए. भारत के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन टालने की थी.

नीतीश कुमार रेड्डी का पहला शतक

नीतीश कुमार रेड्डी आठवें नंबर पर पहले बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अटैक करना शुरू कर दिया. पैट कमिंस हों या मिचेल स्टार्क, लियोन हों या बोलैंड, रेड्डी ने सबकी जमकर खबर ली. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की. इससे भारत के ऊपर मंडरा रहा फॉलोआन का खतरा टल गया. रेड्डी अभी भी 176 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

वाशिंगटन सुंदर ने बनाया अर्धशतक

वाशिंगटन सुंदर ने रेड्डी का जमकर साथ दिया. सुंदर ने 162 गेंदों का सामना किया और 1 चौके की मदद से 50 रन बनाए. उन्हें लियोन ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह को कमिंस ने 0 पर पवेलियन की राह दिखाई.

कमिंस और बोलैंड के नाम 3-3 विकेट

कमिंस और बोलेंड ने 3-3 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, दो विकेट नाथन लियोन को मिला है. स्टार्क को 25 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद कोई सफलता नहीं मिला है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने रेड्डी

रेड्डी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल ने एमसीजी में शतक बनाया था. रहाणे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दो शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख