ऑस्ट्रेलियाई फैन्स की शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम लौटते समय की विराट कोहली की हूटिंग; सामने आया वीडियो
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स की शर्मनाक हरकत सामने आई है. उन्होंने आउट होकर ड्रेसिंग रूम जाते समय विराट कोहली की हूटिंग की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. भारतीय प्रशंसकों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. मैच के पहले दिन कोंस्टास से कोहली का कंधा लड़ गया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. भारत पर फॉलोआन का खतरा मंडराने लगा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे. रिषभ पंत और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. मैच के दौरान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई फैन्स ने जमकर हूटिंग की.
बता दें कि मैच के पहले दिन विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास से टकरा गया था. इस पर आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया था. मैच रेफरी ने उन्हें आईसीसी आचार संहिता के लेवन वन का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया.
ऑस्ट्रेलियाई फैन्स की हूटिंग का वीडियो आया सामने
ऑस्ट्रेलियाई फैन्स की हूटिंग का वीडियो भी सामने आया है. जब विराट कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, तो दर्शक दीर्घा में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के फैन्स उनकी हूटिंग करने लगे. पहले तो विराट इसको अनसुना कर देते हैं. हालांकि, बाद में वे वापस लौटते और उन दर्शकों की तरफ देखते हैं, जो हूटिंग कर रहे हैं. हालांकि, एक सुरक्षा कर्मचारी ने कोहली को शांत किया और उन्हें वापस जाने को कहा.
कोहली ने बनाए 36 रन
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने 86 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. वे ऑफ स्टंप के बाहर जाने वाली गेंदों को छोड़ते नजर आए. हालांकि, यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने के बाद कोहली का धैर्य जवाब दे गया. वे स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे.
इसी दौरान पवेलियन लौटते समय उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा. फैन्स कोहली को कुछ अपशब्द बोल रहे थे, जिस पर कोहली भी उन्हें घूरते और जवाब देते हुए नजर आए. सुरक्षाकर्मी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कोहली को ड्रेसिंग रूम में वापस भेजा.
स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए
मैच की बात करें तो भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. यशस्वी जायसवाल की 82 रनों की पारी को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए. कप्तान रोहित शर्मा ने 3, केएल राहुल ने 24 और आकाश दीप 0 रन बनाकर आउट हुए. स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर सिमटी
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर सिमट गई. स्टीव स्मिथ ने शानदार 140 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, सैम कोंस्टास ने 60, उस्मान ख्वाजा ने 57, मार्नस लाबुशेन ने 72, हेड ने 0 ,मिचेल मार्श ने 4, एलेक्स कैरी ने 31, कमिंस ने 49, मिचेल स्टार्क ने 15 और लियोन ने 13 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाश दीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए.