एशिया कप के बाद अब वर्ल्डकप में आमने-सामने होंगी भारत और पाकिस्तान की टीम, कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत की टीम अपने ओपनर मैच में श्रीलंका से भिड़ने को तैयार है. टीम ने इससे पहले न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर आत्मविश्वास हासिल किया, जिसमें हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी ने अहम योगदान दिया. रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ लगी चोट से उबरकर साबित किया कि वह पूरी तरह फिट हैं. भारत का फोकस शुरुआती जीत के साथ वर्ल्ड कप में गहरी प्रगति और पहला खिताब जीतने पर है.आइए, जानते हैं कि पाकिस्तान के साथ मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा...

ICC Women’s Cricket World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. भारत की महिला टीम अपने पहले मैच में श्रीलंका से भिड़ने को तैयार है. टीम का लक्ष्य न केवल शुरुआत में जीत हासिल करना है, बल्कि देश को महिला वर्ल्ड कप में पहला खिताब दिलाना भी है. टीम अपने आत्मविश्वास को एक ताजा जीत से लेकर विश्व कप में उतर रही है. इससे पहले भारत ने कप के प्रतिद्वंद्वी न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराया था. इस मुकाबले में अरुंधति रेड्डी (2-42, 9 ओवर) और हरलीन देओल (74 रन, 79 गेंद) ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम को आत्मविश्वास की बड़ी डोज़ मिली.
हरलीन देओल ने 10 चौकों की मदद से भारत को न्यूजीलैंड के 232/8 का सफल पीछा करने में अहम योगदान दिया. मैच के बाद देओल ने BCCI मीडिया से कहा, “हम चाहते थे कि मैच को गहराई तक खेलें और इस जीत से वर्ल्ड कप के लिए आत्मविश्वास बढ़े.”
अरुंधति रेड्डी की वापसी और जुझारूपन
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण रेड्डी को व्हीलचेयर में मैदान छोड़ना पड़ा था. उन्हें हीदर नाइट के शॉट से घुटने पर चोट लगी थी, लेकिन सिर्फ दो दिन बाद ही रेड्डी मैदान पर लौटकर 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए.
रेड्डी ने कहा, “शुरुआत में बहुत डर लग रहा था. उठने तक डर लगता था, लेकिन हमारी मेडिकल टीम ने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं खेल सकती हूं. उन्होंने बेहतरीन काम किया और मेरी फिटनेस साबित करने का मौका दिया.”
5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम
विश्व कप ओपनर के बाद भारतीय महिला टीम 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जिसे एक बड़ा मुकाबला माना जा रहा है. भारत ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2013 में आयोजित किया था. टीम का फोकस है कि शुरुआती मैचों में जीत के साथ मजबूत स्थिति बनाई जाए.
वर्तमान में भारत महिला टीम वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है. विश्व कप में यह टीम न केवल जीत का इरादा लेकर उतरेगी, बल्कि देश को पहला खिताब दिलाने की उम्मीद भी जगेगी.