Begin typing your search...

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का ICC T20 Rankings में दिखा जलवा, हार्दिक पांड्या की बादशाहत बरकरार

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का जलवा दिखाई दिया है. उन्होंने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर 1 पर बरकरार हैं. उनके अलावा, बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव, जबकि गेंदबाजों में वरुण चक्रवर्ती अपने स्थान पर कायम हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का ICC T20 Rankings में दिखा जलवा, हार्दिक पांड्या की बादशाहत बरकरार
X

ICC T20I Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी पुरुष T20I रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वहीं, ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या की बादशाहत बरकरार है, जबकि बल्लेबाजी रैकिंग में अभिषेक शर्मा और गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती अपने-अपने स्थान पर कायम हैं.

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उनकी नई सलामी जोड़ी टिम सेफर्ट और फिन एलन ने दोनों मौकों पर पावरप्ले के दौरान शानदार बल्लेबाजी की है. दोनों को आईसीसी की ताजा रैकिंग में इसका इनाम मिला है. सेफर्ट ने बल्लेबाजों की लिस्ट में 18 स्थान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल किया है, जबकि एलन 12 स्थान ऊपर की छलांग 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. यह जोड़ी क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में खेले गए पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखने में अहम रही.

जैकब डफी 12वें नंबर पर पहुंचे

T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में भी ऐसा ही नजारा है. जैकब डफी ने पहले दो मैचों में छह विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की और 23 स्थान की छलांग के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने डुनेडिन में कीवियों के खिलाफ हालिया मैच में दो विकेट लिए और चार स्थान ऊपर चढ़कर 26वें नंबर पर आ गए. हालांकि, इस श्रेणी में वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसैन अभी भी टॉप पर बने हुए हैं.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच यह पांच मैचों की टी20 सीरीज 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में शुरू हुई थी. न्यूजीलैंड ने पहला मैच आसानी से जीता, जिसमें पाकिस्तान की टीम केवल 91 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरा मैच डुनेडिन में बारिश से प्रभावित रहा, लेकिन न्यूजीलैंड ने फिर भी जीत हासिल की. सीरीज का तीसरा मैच 20 मार्च को खेला जाना है.

टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग

  1. ट्रेविस हेड
  2. अभिषेक शर्मा
  3. फिल साल्ट
  4. तिलक वर्मा
  5. सूर्यकुमार यादव
  6. जोस बटलर
  7. पथुम निसांका
  8. बाबर आजम
  9. मोहम्मद रिजवान
  10. कुशल परेरा

टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग

  1. अकील होसैन
  2. वरुण चक्रवर्ती
  3. आदिल राशिद
  4. वानिंदु हसरंगा
  5. एडम जंपा
  6. रवि बिश्नोई
  7. महीश तीक्षणा
  8. राशिद खान
  9. अर्शदीप सिंह
  10. जोफ्रा आर्चर

टी-20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग

  1. हार्दिक पांड्या
  2. दीपेंद्र सिंह ऐरी
  3. मार्कस स्टोयनिस
  4. लियम लिविंग्स्टन
  5. मोहम्मद नबी
  6. वानिंदु हसरंगा
  7. सिकंदर रजा
  8. रोमारियो शेफर्ड
  9. रोस्टन चेज
  10. गेरहार्ड इरास्मस
स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख