हिटमैन की Back To Back फिफ्टी, मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को मिली करारी हार; सूर्या भी चमके- VIDEO
हैदराबाद की टीम ने 143 रन ही बना पाई वहीं मुंबई इंडियंस ने बड़े आराम से मैच जीत लिया है. एक बार फिर से मुंबई इंडियंस अपने फॉर्म में वापस लौट आई है. रोहित शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं सुर्य कुमार यादव ने नाबाद पारी खेली और 42 रन बनाए. 7 विकेट से हैदराबाद की टीम को मुंबई ने हरा दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज IPL 2025 का 41 मैंच खेला जा रहा है. टांस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने 143 रन ही बना पाई वहीं मुंबई इंडियंस ने बड़े आराम से मैच जीत लिया है. एक बार फिर से मुंबई इंडियंस अपने फॉर्म में वापस लौट आई है. रोहित शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं सुर्य कुमार यादव ने नाबाद पारी खेली और 42 रन बनाए. 7 विकेट से हैदराबाद की टीम को मुंबई ने हरा दिया है.
SRH का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाज़ी के सामने SRH की हालत पतली हो गई. दीपक चाहर (2/12) और ट्रेंट बोल्ट (4/26) की तूफानी शुरुआत ने हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए और महज़ 13 रन पर 4 विकेट गिरा दिए गए. ट्रैविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1) और नितीश रेड्डी (2) जैसे शीर्ष बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में टीम सिर्फ 24 रन बना सकी.
हालांकि हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली और अभिनव मनोहर (43 रन, 37 गेंद) के साथ 99 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद की पारी 143/8 पर सिमटी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी.
SRH की प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनीकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट सब्स- अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी.
MI की प्लेइंग इलेवन-
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.