Begin typing your search...

रोहित के शतक की गूंज पाकिस्तान तक... पूर्व खिलाड़ी बोला- फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के आतिशी शतक की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दी है. पूर्व पाक खिलाड़ी ने रोहित की इस पारी की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि भारतीय कप्तान निडर होकर खेलते हैं. उन्होंने इस बात को सही साबित कर दिखाया है कि फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट.

रोहित के शतक की गूंज पाकिस्तान तक... पूर्व खिलाड़ी बोला- फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट
X
( Image Source:  ANI )

Rohit Sharma Century: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी शतक की गूंज पाकिस्तान तक सुनाई दी. अब पूर्व खिलाड़ी ने रोहित की जमकर तारीफ की है. रोहित ने दूसरे वनडे में 90 गेंदों पर 119 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के लगाए.

रोहित की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अंतिम मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

'रोहित शर्मा असफलता के डर से नहीं खेलते'

बासित अली ने कहा कि रोहित शर्मा असफलता के डर से नहीं खेलते हैं. वे निडर होकर खेलते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बुरी चीज क्या हो सकती है? वह शून्य पर आउट हो जाएगा, लेकिन उसे अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहिए जैसा उसने 2023 के वनडे वर्ल्डकप में किया था. उसने पहले 10 ओवरों में ही विपक्षी टीम को किनारे कर दिया था.

'रोहित ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को चुप करा दिया'

पाक के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि रोहित ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को चुप करा दिया है. हम अक्सर कहते हैं- फॉर्म इज टेम्परेरी, क्लास इज परमानेंट. रोहित ने यह साबित कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि अब सभी की निगाहें भारत पर होंगी.

'इंग्लैंड की टीम को सीरीज गंवाने के बावजूद हुआ फायदा'

बासित अली ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को फायदा ही हुआ है. उन्हें उपमहाद्वीपीय पिचों पर खेलने का बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हुआ है, जो पाकिस्तान की तरह ही है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा.

'चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम'

पूर्व पाक खिलाड़ी ने कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने कुछ नहीं खोया है. उन्हें टॉप कैटेगरी की टीम के खिलाफ सीरीज खेलने से लाभ हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेरे सेमीफाइनलिस्टों में से एक है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख