Begin typing your search...

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच अब भारत में नहीं देख पाएंगे लोग, जानिए Fancode ने क्यों लिया यह फैसला

भारतीय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म FanCode ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 से अधिक लोगों की मौत के बाद लिया गया, जिसमें कई पर्यटक भी शामिल थे. पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच अब भारत में नहीं देख पाएंगे लोग, जानिए Fancode ने क्यों लिया यह फैसला
X
( Image Source:  X )

Pakistan Super League Streaming In India: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच अब भारत में नहीं दिखाए जाएंगे. यह फैसला स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. फैनकोड (Fancode) ने कहा है कि वह 24 अप्रैल से पीएसएल के बाकी मैचों का प्रसारण भारत में नहीं करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

इससे पहले, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे थे. इस मैच में चीयरलीडर्स भी नहीं दिखाई दी थीं.

मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का रखा गया मौन

मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के सम्मान में आतिशबाजी और संगीत जैसे कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए.

'हम हमले की निंदा करते हैं'

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, मैं सबसे पहले आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. हम एक टीम और फ्रेंचाइजी के रूप में ऐसे किसी भी हमले की निंदा करते हैं. वहीं, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलियाई भारतीय लोगों के साथ खड़े हैं. हमारी गहरी संवेदनाएं अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ है.

11 अप्रैल से शुरू हुआ PSL

बता दें कि PSL की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई. पहला मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. यह टूर्नामेंट 18 मई तक चलेगा. इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख