9 मैच, 106 रन और स्ट्राइक रेट 96.36... 27 करोड़ में खरीदे गए पंत क्या धोनी बनने की कोशिश कर रहे हैं?
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म और कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. पंत का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. विशेषज्ञों का मानना है कि वे एमएस धोनी की शैली अपनाने की कोशिश में अपनी स्वाभाविक खेल शैली से भटक रहे हैं. पंत ने अब तक 6 मैचों में महज 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.36 रहा.

Rishabh Pant trying to be Dhoni: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नही रहा. 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए पंत ने अब तक 9 मैचों में मात्र 106 रन बनाए हैं, जिनमें से 63 रन एक ही पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 96.36 है, जो उनके आक्रामक खेलने की शैली से मेल नहीं खाता.
विशेषज्ञों का मानना है कि पंत अपनी बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता नहीं रख पा रहे हैं, जिससे उनकी मानसिक स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि पंत 'एमएस धोनी बनने की कोशिश कर रहे हैं, जो वह नहीं हैं.' पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने भी इस पर सहमति जताई, यह कहते हुए कि पंत को अपनी स्वाभाविक प्रतिभा पर भरोसा करना चाहिए और अधिक सोच-विचार से बचना चाहिए.
'अपनी अनूठी शैली और आक्रामकता पर ध्यान केंद्रित करें पंत'
लखनऊ फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका ने इस सीजन में टीम प्रबंधन में हस्तक्षेप नहीं किया है, जिससे पंत और कोचिंग स्टाफ को स्वतंत्रता मिली है. हालांकि, पंत पर वनडे और टी-20 टीम में अपनी जगह बनाए रखने का दबाव भी है, जिससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. विश्लेषकों का सुझाव है कि पंत को धोनी की नकल करने के बजाय अपनी अनूठी शैली और आक्रामकता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे वह फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर लौट सकें.
दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए पंत
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, जो काफी चौंकाने वाला रहा. पंत इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इस पर दीप दासगुप्ता ने कहा कि पंत को अगर लगाता है कि अब्दुल समद को नंबर 4 पर भेजना सही फैसला था तो उन्हें खुद पर विश्वास नहीं है. वे अपने को कमतर आंक रहे हैं.
अंक तालिका में छठे स्थान पर है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स इस समय अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की जीत में एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन का अहम योगदान रहा है. हालांकि, पिछले दो मैचों में पूरन का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में पंत को अपने आप को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने की जरूरत है.