Begin typing your search...

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं 'सहवाग' और 'कोहली'! 5 जुलाई को होगी नीलामी

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 की नीलामी के लिए विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर व वेदांत सहवाग को ड्राफ्ट में जगह मिली है. आर्यवीर कोहली दिल्ली अंडर-16 के लेग स्पिनर हैं, जबकि आर्यवीर सहवाग ने अंडर-19 में 297 रन की पारी खेली थी. इस बार 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें दो नई फ्रेंचाइज़ी शामिल हुई हैं. पिछली बार के स्टार खिलाड़ी प्रियांश आर्य और राठी को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल चुका है.

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं सहवाग और कोहली! 5 जुलाई को होगी नीलामी
X

Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के भतीजे और बेटे को शामिल किया गया है. विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे 15 वर्षीय आर्यवीर कोहली को कैटेगरी C में रखा गया है. आर्यवीर एक लेग स्पिनर हैं और वे वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में विराट के कोच राजकुमार शर्मा से प्रशिक्षण लेते हैं. उन्होंने बीते सीजन दिल्ली अंडर-16 टीम के लिए अंतिम 30 सदस्यीय स्क्वाड में जगह बनाई थी.

वहीं, पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के 17 वर्षीय बेटे आर्यवीर सहवाग को कैटेगरी B में शामिल किया गया है. उन्होंने दिल्ली अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया है और मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था. उनके छोटे भाई वेदांत सहवाग (15), जो एक ऑफ स्पिनर हैं, को भी कैटेगरी C में शामिल किया गया है.

DPL में हिस्सा लेंगी आठ टीमें

इस साल DPL में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें दो नई टीमें, आउटर दिल्ली और न्यू दिल्ली, जोड़ी गई हैं. पिछले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हराकर खिताब जीता था.

प्रियांश ने एक ओवर में जड़े छह छक्के

पहले सीजन में प्रतिभाएं भी उभरी थीं, जैसे प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी. प्रियांश ने एक मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़े और 50 गेंदों में 120 रन बनाए. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के लिए 3.80 करोड़ में खरीदा. वहीं, राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चुना, जहां उन्होंने 13 मैचों में 14 विकेट झटके.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख