Begin typing your search...

डेविड वार्नर इंडियन सिनेमा में करने जा रहे डेब्यू, 'रॉबिनहुड' मूवी से पहली झलक आई सामने

ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जल्द ही भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह आगामी तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है. इस फिल्म में वॉर्नर एक कैमियो रोल निभाएंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है. यह फिल्म 28 मार्च को विश्वभर में रिलीज़ होने वाली है.

डेविड वार्नर इंडियन सिनेमा में करने जा रहे डेब्यू, रॉबिनहुड मूवी से पहली झलक आई सामने
X
( Image Source:  X )

David Warner Movie Poster: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अब भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. वह आगामी तेलुगु फिल्म 'रॉबिनहुड' में एक कैमियो भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें नितिन और श्रीलीला मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. यह फिल्म 28 मार्च को विश्वभर में रिलीज़ होने वाली है.

डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "भारतीय सिनेमा, मैं आ रहा हूं. Robinhood का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. इस फिल्म की शूटिंग का भरपूर आनंद लिया. यह 28 मार्च को विश्वभर में भव्य रिलीज़ होगी."

पोस्टर में दिखा वॉर्नर का नया लुक

पोस्टर में वॉर्नर का नया लुक दिखाया गया है, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. पोस्टर पर लिखा है, "मैदान पर चमकने के बाद, अब समय है कि वह सिल्वर स्क्रीन पर चमके."

वेंकी कुदुमुला ने किया 'रॉबिनहुड' का निर्देशन

'रॉबिनहुड' का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है, जो एक एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है. फिल्म में संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है.

डेविड वॉर्नर पहले भी सोशल मीडिया पर तेलुगु गानों पर अपने डांस वीडियो के लिए प्रसिद्ध रहे हैं, जिससे उनकी भारतीय प्रशंसकों के बीच लोकप्रियता बढ़ी है. अब, इस फिल्म के माध्यम से, वे भारतीय सिनेमा में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

2016 में हैदराबाद को दिलाई आईपीएल ट्रॉफी

वार्नर ने अपनी कप्तानी में ही 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल खिताब दिलाया था. इसके साथ ही, वे 2023 वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी रहे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख