Begin typing your search...

चेन्‍नई को कप्‍तान बदलने का भी नहीं मिला फायदा, कोलकाता ने बुरी तरह धोया; धोनी हुए फुस्‍स

आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई का फिसड्डी प्रदर्शन जारी है. एक बार फिर कोलकाता के हाथों उसे शर्मानाक हार का सामन करना पड़ा है. इस बार तो कप्‍तान बदलने का फायदा भी उसे नहीं मिला और धोनी की कप्‍तानी भी टीम को हार से बचा नहीं सकी. खुद धोनी भी कोई धूम नहीं मचा सके और मैदान में विशेष रूप से बैटिंग में ऐसा लगा ही नहीं कि धोनी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

चेन्‍नई को कप्‍तान बदलने का भी नहीं मिला फायदा, कोलकाता ने बुरी तरह धोया; धोनी हुए फुस्‍स
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 11 April 2025 10:30 PM IST

आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई का फिसड्डी प्रदर्शन जारी है. एक बार फिर कोलकाता के हाथों उसे शर्मानाक हार का सामन करना पड़ा है. इस बार तो कप्‍तान बदलने का फायदा भी उसे नहीं मिला और धोनी की कप्‍तानी भी टीम को हार से बचा नहीं सकी. खुद धोनी भी कोई धूम नहीं मचा सके और मैदान में विशेष रूप से बैटिंग में ऐसा लगा ही नहीं कि धोनी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 104 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में केकेआर ने बड़ी आसानी से एक विकेट गवा कर जीत हासिल कर ली.

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले के अंदर ही मोईन अली और हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र जैसे दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया. चेन्नई ने KKR को इस बार बहुत ही आसान सा टारगेट दिया है.

हालांकि कोलकाता की फील्डिंग के दौरान दो कैच ड्रॉप हुए, लेकिन चेन्नई फिर भी संभल नहीं पाई और विकेटों का पतन जारी रहा. स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ों को पूरी तरह जकड़ लिया और CSK की टीम 70 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. महेंद्र सिंह धोनी, जो नंबर 9 पर बल्लेबाज़ी करने आए, वो भी कोई करिश्मा नहीं कर सके.

फ्लॉप हुए CSK के सभी बल्लेबाज

इस मुकाबले में सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के चलते धोनी एक बार फिर कप्तानी करते नज़र आए. रुतुराज को कोहनी में फ्रैक्चर होने के कारण पूरे सीज़न से बाहर होना पड़ा है. वहीं KKR ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को शामिल किया, जबकि CSK ने दो बदलाव किए . रुतुराज की जगह राहुल त्रिपाठी और मुकेश चौधरी की जगह अंशुल कम्बोज को टीम में मौका दिया.

आईपीएल 2025
अगला लेख