IPL में पीली जर्सी में नजर आएंगे अश्विन, CSK ने 9.75 करोड़ में खरीदा
CSK bought Ashwin: स्टार भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को रविवार, 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 2022 की मेगा नीलामी में फ्रैंचाइज़ी द्वारा खरीदे जाने के बाद से अश्विन 2022 से राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे थे.

CSK bought Ashwin for 9.75 crores : आईपीएल 2025 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. अश्विन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण कई टीमों ने उनके लिए जोरदार बोली लगाई.
नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन के लिए कड़ी टक्कर दी. राजस्थान ने 4.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, लेकिन इसके बाद CSK और अन्य टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बोली का सिलसिला 9.50 करोड़ रुपये तक पहुंचने के बाद भी जारी रहा.
आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अश्विन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. अब अश्विन आईपीएल 2025 में पीली जर्सी पहनकर मैदान में खेलते नजर आएंगे.
अश्विन पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उनका अनुभव टीम के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. CSK के फैंस इस फैसले से काफी उत्साहित हैं और अश्विन को एक बार फिर "येलो आर्मी" के साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.