कभी सड़कों पर झाड़ू लगाते थे, अब हैं दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर; जानें बिना शादी के कैसे हैं चार बच्चे
फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. आज उनका नाम दुनियाभर में रोशन है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब खिलाड़ी ने काफी स्ट्रगल देखा है.

फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बुधवार को 40 साल के हो गए हैं. रोनाल्डो का नाम दिग्गज फुटबॉलर्स की लिस्ट में शुमार है. उनके नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पुर्तागल के लिए 205 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दुनियाभर में फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने का खिताब भी उनके नाम दर्ज है. 128 अंतरराष्ट्रीय गोल करके यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है.
पुर्तगाल में जन्मे रोनाल्डो
रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल में हुआ था. वहीं आज भले ही रोनाल्डो के नाम हजारों करोड़ की संपत्ति हो और वह लेविश लाइफ जी रहे हैं, जिसका सपना शायद हर कोई देखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा है. एक समय ऐसा था कि फुटबॉलर ने अपना बचपन टिन की छत के नीचे गुजारा है.
टिन की छत में गुजारा बचपन
जानकारी के अनुसार उनकी मां दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करती थी. कहा जाता है कि किसी तरह रोनाल्डो का एडमिशन स्कूल में करवाया गया. जहां उनकी लाइफ बदली. इस स्कूल में ही उनके फुटबॉल करियर की शुरुआत हुई. फुटबॉल में उनकी रुचि ज्यादा थी. खेलना उन्हें पसंद था. इसलिए उन्होंने फुटबॉल क्लब की ओर से खेलना शुरू किया. इस तरह अंडर 17 में पहुंचे और देखते ही देखते उनका सिलेक्शन वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ. क्योंकि फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी तो अपने परिवार की मदद करने के लिए वह सड़कों पर झाड़ू लगाया करते थे. इस तरह उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है.
इतनी लग्जरी कार
अपने बुरे समय को बदलते हुए रोनाल्डो आज शानदार लेविश लाइफ जी रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कार में इंट्रस्ट का खुलासा किया था. उस इंटरव्यू में उन्होंने सवाल किया गया कि आखिर उनके पास कितनी कारें मौजूद हैं, तो उन्होंने इसका जवाब पता नहीं में कहा. लेकिन एक समय ऐसा था जब वह लग्जरी कार का सपना देखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज 30 से ज्यादा लग्जरी कार का कलेक्शन उनके पास है.
कौन हैं रोनाल्डों की पत्नी?
साल 2016 में रोनाल्डो जियो के साथ रिलेशनशिप में आए. उस समय से लेकर आज तक वह उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. हालांकि अपनी शादी को लेकर आज तक कपल ने ऑफिशियली कोई स्टेंटमेंट नहीं जारी किया है. जानकारी के अनुसार उनके 3 बच्चेभी हैं. उनकी गर्लफ्रेंड से एक बेटी है. आज 700 करोड़ से भी अधिक उनकी सालाना कमाई है.
रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 2016 से ही लिव-इन में रह रहे हैं. गर्लफ्रेंड जियो से उनकी एक बेटी भी है. इसके अतिरिक्त, उनके 3 और बच्चे भी हैं. रोनाल्डो ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि पुर्तगाल में उनका परिवार बहुत निर्धन था. उनके पिता माली का काम करते थे. लेकिन आज 700 करोड़ से अधिक उनकी सालाना कमाई है.