आखिर कब तक! भारत के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने किस मामले में की ब्रायन लारा की बराबरी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच का रिकॉर्ड चाहे कुछ भी हो, लेकिन रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने ब्रायन लारा के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. इस मैच में टॉस गंवाने के साथ ही भारत और रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
दरअसल, भारत ने लगातार 15वां टॉस गंवाया है, जबकि रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 12वीं बार टॉस हारे हैं. इसके साथ ही, पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट में सभी टॉस हारा है.
रोहित शर्मा ने की ब्रायन लारा की बराबरी
बता दें कि रोहित शर्मा नवंबर 2023 से अब तक लगातार 12 बार टॉस हारे हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक लगातार 12 बार टॉस गंवाया था. इसके अलावा, पीटर बोरेन ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 टॉस गंवाया था.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियम्सन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, काइल जेमिसन और विलियम ओ रूर्के.