Begin typing your search...

कोहली, रविंद्र या चक्रवर्ती... कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईसीसी ने 10 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नामांकित किया है. इसमें न्यूजीलैंड और भारत के 9 खिलाड़ी हैं, जबकि अफगानिस्तान के 1 खिलाड़ी को इसमें जगह दी गई है. आइए, इन खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन को जानते हैं...

कोहली, रविंद्र या चक्रवर्ती... कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?
X

Champions Trophy Player Of The Tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की है. इसमें फाइनलिस्ट टीमें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है.

भारत की ओर से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी,वरुण चक्रवर्ती जबकि न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी को नामांकित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. लिस्ट में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई को शामिल किया गया है. आइए, इन सभी खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं...

1- विराट कोहली (भारत)

विराट कोहली ने चार मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन उनकी प्रमुख पारियां रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने फील्डिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सात कैच लपके हैं. विराट कोहली पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

2- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 48.75 की औसत से 195 रन बनाए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी शामिल है. उन्होंने फील्डिंग में भी उत्कृष्टता दिखाई है, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में एलेक्स केरी को रन आउट किया.

3- वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 49 रन दकर 2 विकेट चटकाए थे, जिसमें ट्रेविस हेड का कीमती विकेट भी शामिल था.

4- मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने अब तक 19.88 की औसत से 8 विकेट लिए हैं. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट लेना भी शामिल है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था.

5- रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र ने 3 मैचों में 226 रन बनाए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 108 रनों की शानदार पारी शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान देते हुए 1 1 विकेट लिए थे. साथ ही, दो कैच भी पकड़े थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उनका हाइएस्ट स्कोर 112 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बनाया था. उन्होंने अब तक 4 कैच पकड़े हैं.

6- मैट हेनरी

मैट हेनरी ने 4 मैचों में 16.70 की औसत और 5.32 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.

7- मिशेल सैंटनर

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने 4.85 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट (टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसें और हेनरिक क्लासेन) भी लिए थे.

8- केन विलियमसन

केन विलियमसन ने 4 मैचो में 47.25 की औसत के साथ 189 रन बनाए हैं. इसमें सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 102 रनों की पारी भी शामिल है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 कैच भी लिए थे.

9- ग्लेन फिलिप्स

ग्लेन फिलिप्स ने 4 मैचों में 143 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. इसके अलावा, भारत के खिलाफ फिलिप्स ने विराट कोहली का जो कैच पकड़ा था, उसे कोई कैसे भूल सकता है. उन्होंने अब तक 2 विकेट लेने के साथ ही 4 कैच भी पकड़े हैं.

10- अजमतुल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई भारत और न्यूजीलैंड के अलावा, किसी भी टीम से जगह पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है. उन्होंने 126 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट भी लिए थे. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों पर 67 रन की उपयोगी पारी खेली थी.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख