Begin typing your search...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कौन होंगे अंपायर? 2023 ODI वर्ल्डकप से है खास कनेक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने अंपायरों का एलान कर दिया है. पॉल राइफल और रिचर्ड इंलिंगवर्थ फील्ड अंपायर होंगे, जबकि जोएल विल्सन तीसरे और कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे. वहीं, रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कौन होंगे अंपायर? 2023 ODI वर्ल्डकप से है खास कनेक्शन
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy 2025 Final Match Umpires: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पॉल राइफल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे, जबकि जोएल विल्सन थर्ड अंपायर और कुमार धर्मसेना फोर्थ अंपायर होंगे. वहीं, रंजन मदुगले मैच रेफरी के रूप में कार्य करेंगे.

58 साल के पॉल राइफल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 200 से अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने हाल ही में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी. वही, 61 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर रहे हैं, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में हुए सेमीफाइनल में अंपायरिंग की थी.

4 बार आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रह चुके हैं इंलिंगवर्थ

इंलिंगवर्थ 4 बार आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रह चुके हैं. वे 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप जैसे प्रमुख आयोजनों में अंपायरिंग कर चुके हैं. उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में भी अंपायरिंग की थी.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर की फाइनल में एंट्री

सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से पराजित किया. अब 9 मार्च को दोनों टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ट्रॉफी के लिए जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.

पिछली बार फाइनल में भारत को मिली थी हार

बता दें कि भारत ने ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था. इससे पहले, उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को 6-6 विकेट से हराया था. भारत लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. पिछली बार 2000 में दोनों टीमों की इसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ंत हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था.

वर्ल्‍ड न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख