Begin typing your search...

'कुछ भी हो सकता है...', भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले बोले केन विलियम्सन

champions trophy 2025 india vs new Zealand final match kane Williamson says anything can happen भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कीहै, जबकि भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फाइनल में कुछ भी हो सकता है.

कुछ भी हो सकता है..., भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले बोले केन विलियम्सन
X
( Image Source:  X )

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन इन दिनों गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाते हुए 102 रनों की पारी खेली. इसके पहले, भारत के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले में भी उन्होंने 81 रन बनाए थे. ऐसे में भारत के खिलाफ 9 मार्च को खेले जाने वाले चैंपियंस ट्ऱॉफी के फाइनल में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. उन्होंने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

केन विलियमसन ने कहा कि फाइनल में कुछ भी हो सकता है. उनका मानना है कि भारत अच्छी टीम है. वह वर्तमान में शानदार प्रदर्शन कर रही है.

'फाइनल में कुछ भी हो सकता है'

विलियमसन ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच से कुछ सीखें. इस मैच को अलग रखें. फाइनल में कुछ भी हो सकता है. पिछले मैच का माहौल शानदार था. मुझे यकीन है कि यह फिर से अच्छा होगा."

'रचिन के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार होता है'

न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 50 रनों से जीत दर्ज की, जिसमें विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतकीय पारी खेली. विलियमसन ने रचिन रविंद्र की प्रशंसा करते हुए उन्हें अविश्वसनीय रूप से विशेष प्रतिभा कहा. उन्होंने कहा कि रचिन एक अविश्वसनीय रूप से विशेष प्रतिभा है. उसके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार होता है. वह टीम को प्राथमिकता देता है और स्वतंत्रता के साथ खेलता है."

विलिम्यसन-रविंद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 160 रनों की साझेदारी

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी. विलियम्सन ने रचिन रविंद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की थी. रविंद्र आईसीसी टूर्नामेंट में 5 शतक जड़ चुके हैं. विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 1 रन, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख