Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोया यह गेंदबाज, लेकिन फैन्स ने बजाईं जोरदार तालियां; आखिर क्यों?

​भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कैच लेते समय लगी थी. फाइनल से पहले फिटनेस टेस्ट में असफल होने के बाद हेनरी भावुक हो गए. उन्हें आंसू पोंछते हुए देखा गया. हालांकि, भारतीय फैन्स ने इस दौरान जोरदार तालियां बजाईं, क्योंकि हेनरी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोया यह गेंदबाज, लेकिन फैन्स ने बजाईं जोरदार तालियां; आखिर क्यों?
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy 2025 Final Match Matt Henry: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. यह चोट उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कैच लेते समय लगी थी. फाइनल से पहले फिटनेस टेस्ट में असफल होने के बाद हेनरी अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सके और भावुक हो गए.

हेनरी की जगह ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया है. उनकी गैरमौजूदगी न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे टूर्नामेंट के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनका भारत के खिलाफ प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है.

हेनरी ने टूर्नामेंट में लिए 10 विकेट

हेनरी ने टूर्नामेंट में अब तक 16.70 की औसत से 10 विकेट लिए थे, जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन देकर 5 विकेट शामिल है. उनके बाहर होने से भारतीय फैन्स में खुशी की लहर है. स्टेडियम में मौजूद फैन्स ने हेनरी के न खेलने की खबर सुनते ही जोरदार ताली बजाई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हेनरी को लगी चोट

बता दें कि बुधवार को लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में कैच लेते समय 33 साल के हेनरी के कंधे पर चोट लग गई थी. यह घटना 29वें ओएवर में हेनरिक क्लासेन को आउट करने के लिए कैच लेते समय हुई. वे इसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. हालांकि, इसके बाद वे वापल लौटे और 2 ओवर गेंदबाजी की.

हेनरी ने 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में लिए थे तीन विकेट

मैट हेनरी ने 2019 के वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई गई थी. उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए थे. हेनरी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के विकेट लिए थे. इस मैच में कीवी टीम ने भारत को 49.3 ओवर में 221 रन पर आउट कर 18 रनों से जीत दर्ज की थी.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख