पहले पाकिस्तान, अब न्यूजीलैंड... श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 79 रन की बेशकीमती पारी खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला. यह अय्यर की लगातार दूसरी फिफ्टी है. इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 56 रन बनाए थे.

Shreyas Iyer Fifty Against New Zealand: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने 79 रनों की बेशकीमती पारी खेली. यह पारी उस समय खेली गई, जब टीम इंडिया 30 रन के स्कोर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट खो चुकी थी.
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 98 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. उनके अलावा, कप्तान रोहित शर्मा ने 15, विराट कोहली ने 11, शुभमन गिल ने 2, अक्षर पटेल ने 42, केएल राहुल ने 23 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 45 और मोहम्मद शमी ने 5 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया है. इससे पहले, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 67 गेंदों पर 56 रन बनाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 मैचों में चौथा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर आग उगलता है. अगर हम पिछली 8 पारियों की बात करें तो वे 2 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने पिछली 8 पारियों में 79, 105, 33, 49, 80, 62, 52 और 103 रन बनाए हैं.
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा 250 रनों का लक्ष्य
बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इस मैच को जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा, जबकि हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.