Begin typing your search...

'IPL का करो बॉयकॉट...', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने BCCI के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने आईपीएल की जमकर आलोचना की है. उन्होंने विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर कहा कि अन्य देशों को भी भारत को जैसा का तैसा जवाब देना चाहिए और अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहिए. बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा.

IPL का करो बॉयकॉट..., पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने BCCI के खिलाफ दिया भड़काऊ बयान
X

Inzamam-ul-Haq On IPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने हर देश के क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया है कि वे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत न भेजे, क्योंकि भारत भी अपने खिलाड़ियों को अन्य देशों की टी-20 लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है.

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. यह आईपीएल का 18 वीं सीजन है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इसमें कई देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. यही वजह है कि इससे इंजमाम उल हक को जलन होने लगी है.

'आईपीएल खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों को न भेजें भारत'

इंजमाम-उल-हक ने विदेशी लीगों में भारतीय खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर कहा कि अन्य देशों को भी भारत को जैसा का तैसा जवाब देना चाहिए. उन्हें अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए भारत नहीं भेजना चाहिए.

'भारत अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि हर देश से खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए आते हैं, लेकिन भारत अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने के लिए नहीं भेजता है. इसलिए हर बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों को लीग में खेलने के लिए भारत नहीं भेजना चाहिए.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी किसी बुरे सपने के समान है. टीम टूर्नामेंट से बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई. उसे न्यूजीलैंड और भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उसका आखिरी मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख