Begin typing your search...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर भारत ने '2000' का हिसाब किया बराबर, अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

Champions Trophy India vs New Zealand LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है. अब उसका सामना 4 मार्च को दुबई में ही ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पूरी कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर भारत ने 2000 का हिसाब किया बराबर, अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
X
( Image Source:  X )

Champions Trophy India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले में 44 रन से हरा दिया. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कीवियों की कमर तोड़कर रख दी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत इस जीत के साथ ही ग्रुप ए में नंबर 1 पर पहुंच गया है. अब उसका सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर चुके हैं. आइए, जानते हैं मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...

India Vs New Zealand Match LIVE Updates

  • कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड की पारी समेट दी है. उन्होंने विलियम ओ रूर्के को बोल्ड कर भारत को लगातार तीसरी जीत दिला दी. यह कुलदीप का दूसरा विकेट था.
  • न्यूजीलैंड को 44.4 ओवर में नौवां झटका लगा. मैट हेनरी 2 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती ने पांचवां विकेट हासिल कर लिया.
  • न्यूजीलैंड को 44.2 ओवर में आठवां झटका लगा. मिचेल सैंटनर को 26 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड कर दिया. यह चक्रवर्ती का चौथा विकेट है.
  • न्यूजीलैंड को अक्षर पटेल ने 40.6 ओवर में सातवां झटका दिया. केन विलियम्सन 120 गेंदों पर 81 रन बनाकर स्टंप आउट हुए.
  • न्यूजीलैंड को 37.1 ओवर में 159 रन पर छठा झटका लगा. माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर LBW आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना तीसरा शिकार बनाया.
  • न्यूजीलैंड को वरुण चक्रवर्ती ने पांचवां झटका दिया. उन्होंने 35.4 ओवर में ग्लेन फिलिप्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिलिप्स ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए. टीम का स्कोर 36 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन है.
  • न्यूजीलैंड को रविंद्र जडेजा ने 33.2 ओवर में चौथा झटका दिया. उन्होंने टॉम लैथम को LBW आउट किया. लैथम ने 20 गेंदों पर 14 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 33 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन है.
  • कुलदीप यादव ने 25.1 ओवर में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. उन्होंने डेरिल मिचेल को LBW आउट किया. मिचेल ने 17 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड को 11.3 ओवर में दूसरा झटका लगा. वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया. यंग ने 35 गेंदों पर 22 रन बनाए.
  • न्यूजीलैंड को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. रचिन रविंद्र 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया.
  • मोहम्मद शमी के रूप में भारत ने पारी की आखिरी गेंद पर अपना नौवां विकेट गंवाया. उन्होंने 5 रन बनाए. मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं, एक-एक विकेट काइल जेमिसन, विलियम ओ रूर्के, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र को मिला.
  • हार्दिक पांड्या के रूप में भारतीय टीम को 49.3 ओवर में आठवां झटका लगा. वे 45 गेंदों पर 45 रन बनाकर मैट हेनरी का चौथा शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
  • भारत को रविंद्र जडेजा के रूप में 45.5 ओवर में सातवां झटका लगा. उन्होंने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए.
  • भारत को केएल राहुल के रूप में 39.1 ओवर में छठा झटका लगा. राहुल ने 29 गेंदों पर 23 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 182 रन है.
  • भारत को 36.2 ओवर में पांचवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. अय्यर ने 98 गेंदों पर 79 रन बनाए. उन्हें विलियम ओ रूर्के ने आउट किया.
  • अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया को 29.2 ओवर में चौथा झटका लगा. अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रचिन रविंद्र ने केन विलियम्सन के हाथों कैच आउट कराया.
  • श्रेयस अय्यर ने 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक है.
  • 24.5 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. श्रेयस अय्यर 44 और अक्षर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 31 और अक्षर पटेल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
  • भारतीय टीम को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा. कोहली ने 14 गेंदों पर 11 रन बनाए. उन्हें मैट हेनरी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया.
  • कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को 5.1 ओवर में दूसरा झटका लगा है. काइल जेमिसन की गेंद पर रोहित विल यंग को कैच थमा बैठे. उन्होंने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 15 रन बनाए.
  • शुभमन गिल के रूप में तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहला झटका लगा है. गिल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने LBW आउट किया.

विराट कोहली का 300वां वनडे मैच

विराट कोहली आज अपना 300वां वनडे मैच खेलने जा रहे हैं. वे 300 वनडे खेलने वाले दुनिया के 22वें और भारत के सातवें खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें इसके लिए बधाई दी है.

रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर लगातार 10वीं बार हारे टॉस

भारत वनडे में लगातार 13वीं बार टॉस हारा है, जबकि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर 10वीं बार टॉस हारे हैं. लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है. वे अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 तक लगातार 12 टॉस हारे थे, जबकि पीटर बोरेन ने मार्च 2011 से लेकर अगस्त 2013 तक लगातार 12 बार टॉस हारे हैं. वहीं, रोहित शर्मा नवंबर 2023 से लगातार टॉस हार रहे हैं.

पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को मिली थी जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र मुकाबला 2000 में खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. ऐसे में आज भारत न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगा.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती .

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के .

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख