बूम बूम बुमराह... रोहित शर्मा से भी आगे निकले 'जस्सी भाई', बने टेस्ट के बेजोड़ खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह यानी जस्सी भाई का जलवा बरकरार है. वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस बार सबसे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. यही नहीं, उन्होंने एक मामले में तो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह ने सीरीज में अब तक 31 विकेट चटका चुके हैं, उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट का बेजोड़ खिलाड़ी बनाया है. वे एक साथ कई कार्यभार संभाल रहे हैं.

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अब सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैंच में भी उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. बूम बूम बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्हें गेंद के साथ ही बल्ले से भी योगदान करते हुए देखा गया है.
31 साल के बुमराह ने अब तक सीरीज में 9 पारियों में 143.2 ओवर में 860 गेंदें फेंकते हुए 31 विकेट चटकाए हैं. ये सीरीज में सबसे ज्यादा है. उनका औसत 12.64 और इकॉनमी 2.73 है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन पर 6 विकेट है.
रोहित शर्मा को किया पीछे
रोहित शर्मा को बुमराह ने रन बनाने के मामले में पीछे कर दिया है. उन्होंने अब तक सीरीज में 42 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 31 रन बनाए थे. वे इस टेस्ट से बाहर हैं. बुमराह ने 17 गेंदों पर 22 रनों की छोटी, लेकिन धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक लंबा छक्का लगाया.
बुमराह के विकेटों और रनों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि पांचवें टेस्ट का आज पहला ही दिन था. उन्होंने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया. बुमराह चाहे विकेट चटकाना हो या रन बनाना, टीम के लिए बहुमूल्य योगदार दे रहे हैं. वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बेजोड़ खिलाड़ी बन गए हैं.
पहली पारी में 185 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
मैच की बात करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे. इससे पहले, टीम इंडिया 185 रन पर ऑल आउट हो गई. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके अलावा, केएल राहुल ने 4, शुभमन गिल ने 20, विराट कोहली ने 17, रविंद्र जडेजा ने 26, नीतीश कुमार रेड्डी 0, वाशिंगटन सुंदर 14, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाए.