कोंस्टास की बुमराह से बहस, बोलैंड के 4 विकेट और पंत का लंबा छक्का... सिडनी टेस्ट के पहले दिन की हाइलाइट्स
Sydney Test First Day Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. मैच के दौरान सैम कोंस्टास और बुमराह की बहस भी हुई. आइए पहले दिन हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं...
India Vs Australia Sydney Test First Day Highlights: भारत का निराशाजनक प्रदर्शन सिडनी टेस्ट में भी जारी रहा. पूरी टीम पहली पारी में 185 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए. वहीं, मिचेल स्टार्क को 3, पैट कमिंस को 2 और नाथन लियोन को 1 विकेट मिला. मैच को दौरान सैम कोंस्टास भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह से बहस करते हुए नजर आए. हालांकि, अगली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को बुमराह ने आउट कर ड्रेसिंग रूम की राह दिखा दी.
बुमराह की पहली गेंद पर चौका
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. कोंस्टास ने बुमराह की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया. हालांकि, बुमराह ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में उस्मान ख्वाजा को 2 रन के स्कोर पर राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई.
पंत ने जड़ा लंबा छक्का
पंत ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. इस दौरान उनके हेलमेट और हाथ में भी गेंद लगी, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा. उन्हें बोलैंड ने कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. आउट होने से पहले पंत ने लंबा छक्का मारा, जिसे लाने के लिए ग्राउंड्समैन को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा.
कोहली फिर पुराने ढंग से आउट
कोहली फिर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए. उन्हें बोलैंड ने आउट किया. अगर कोहली की पिछली 20 पारियों की बात करें तो पर्थ टेस्ट में शतक को छोड़ दें तो उनका औसत 17.57 है.
बोलैंड ने झटके 4 विकेट
स्कॉट बोलैंड ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उन्होंने यशस्वी जायसवाल. विराट कोहली, ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी को आउट किया.
गोल्डन डक पर आउट हुए नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाया था, लेकिन इस मैच में वे गोल्डन डक पर आउट हो गए. रेड्डी पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे.
टॉप और मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो जारी
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर लगभग पूरी सीरीज में नाकाम रहा है. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है. सिडनी टेस्ट में भी 11 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जायसवाल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने 10 रन के स्कोर पर सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराया.
गिल भी लंच से ठीक पहले लियोन की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे. उन्होंने 20 रन बनाए. इसके अलावा, रविंद्र जडेजा ने 26, सुंदर ने 14, बुमराह ने 22 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे.





