Begin typing your search...
IPL 2025 में टीमों के प्रैक्टिस सेशन को लेकर BCCI ने क्यों जारी किए नए नियम? पढ़ें 5 बड़ी बातें
BCCI ने आगामी IPL सीज़न के लिए टीमों के अभ्यास सत्र को लेकर नए नियम जारी किए हैं. इनका मकसद लीग मैचों के लिए मैदान और पिच बेहतरीन स्थिति में हो. इसके साथ ही, टीमों को पर्याप्त प्रैक्टिस के मौके भी मिले.

IPL 2025 Practice Sessions Rules: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर नए नियम जारी किए हैं. ये नियम टीमों के प्रैक्टिस सेशन से जुड़े हुए हैं. इनका उद्देश्य पिचों की गुणवत्ता बनाए रखना और सभी टीमों को पर्याप्त अभ्यास अवसर प्रदान करना है.
बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
IPL 2025 के लिए नए नियम
- अभ्यास सत्रों की सीमा: हर एक टीम को फ्लडलाइट्स में अधिकतम 7 प्रैक्टिस सेशन की अनुमति होगी, जिनमें से प्रत्येक सत्र तीन घंटे का हो सकता है. इन सात सत्रों में से दो सत्र प्रैक्टिस मैच या ओपन नेट्स के रूप में आयोजित किए जा सकते हैं.
- मुख्य पिच की गुणवत्ता सुनिश्चित करना: टीमों को अपने पहले घरेलू मैच से चार दिन पहले तक मुख्य पिच पर अभ्यास करने की अनुमति नहीं होगी, ताकि मैचों के लिए पिच की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके. हालांकि, इस अवधि में प्रत्येक टीम को रेंज हिटिंग के लिए एक साइड विकेट प्रदान किया जाएगा.
- प्रैक्टिस मैचों के लिए दिशा-निर्देश: अभ्यास मैच मुख्य पिच के साइड विकेट पर खेले जाएंगे. यदि टीम फ्लडलाइट्स के तहत अभ्यास मैच खेलना चाहती है, तो उसकी अवधि साढ़े तीन घंटे से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे मैचों के लिए बीसीसीआई से पूर्व लिखित अनुमति लेना आवश्यक होगा.
- प्रैक्टिस टाइम टेबल में समन्वय: यदि घरेलू और मेहमान टीमें एक ही समय पर प्रैक्टिस करना चाहती हैं, तो BCCI हस्तक्षेप करेगा. और मामले का समाधान करेगा. दोनों टीमों को दो-दो घंटे के स्लॉट दिए जाएंगे, ताकि वे समान खेल परिस्थितियों के साथ अभ्यास कर सकें.
- टूर्नामेंट के दौरान अभ्यास की व्यवस्था: टूर्नामेंट के दौरान टीमों को अभ्यास क्षेत्र में दो नेट्स और मुख्य पिच के साइड विकेट पर रेंज हिटिंग के लिए एक विकेट प्रदान किया जाएगा. ओपन नेट्स की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही, मैच के दिनों में कोई अभ्यास सत्र आयोजित नहीं किया जा सकेगा.
ये नए नियम सुनिश्चित करेंगे कि आईपीएल 2025 के दौरान पिचों की गुणवत्ता बनी रहे और सभी टीमों को उचित अभ्यास सुविधाएं मिलें. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.