36 गेंद, 62 रन... मैक्सवेल का 'द बिग शो', AUS ने SA को 2 विकेट से हराकर जीती सीरीज; ब्रेविस की फिफ्टी नहीं आई काम
ग्लेन मैक्सवेल ने केर्न्स में खेले गए तीसरे टी20 में नाबाद 62 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक दो विकेट की जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे और मैक्सवेल ने शानदार रिवर्स स्कूप से चौका लगाकर मैच खत्म किया. इससे पहले कप्तान मिचेल मार्श ने 54 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच मैक्सवेल रहे जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड टिम डेविड को मिला.
Glenn Maxwell The Big Show 62 not out Against South Africa: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (62 रन, 36 गेंदों पर) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम के सबसे बड़े मैच-विनर क्यों माने जाते हैं. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को केर्न्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की T20I सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. खास बात यह रही कि केर्न्स में यह पहला इंटरनेशनल T20 मुकाबला था और दर्शकों को आखिरी ओवर तक सांसें थामने वाला खेल देखने को मिला.
मैक्सवेल का कमाल
173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबला आखिरी गेंदों तक पहुंच गया. जब 2 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब मैक्सवेल ने मैदान पर जादू कर दिया. उन्होंने फुल टॉस गेंद पर प्री-मेडिटेटेड रिवर्स स्कूप शॉट खेला, जो सीधा बाउंड्री पार कर गया. स्टेडियम तालियों से गूंज उठा, मैक्सवेल ने जोरदार अंदाज़ में जश्न मनाया और साथी खिलाड़ी एडम ज़म्पा दौड़कर उन्हें गले लगाने पहुंचे. मैच खत्म होते ही ऑस्ट्रेलियाई डगआउट खड़ा होकर इस शानदार पारी को सलाम करता नजर आया. आलोचकों को जवाब देते हुए मैक्सवेल ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें 'The Big Show' कहा जाता है.
कप्तान मार्श की धमाकेदार पारी
इससे पहले कप्तान मिचेल मार्श (54 रन, 37 गेंद) और ट्रेविस हेड ने मिलकर 66 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मज़बूत शुरुआत दी. मार्श ने पांच छक्के और तीन चौकों की मदद से पारी को गति दी. हालांकि बीच ओवरों में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए 13 गेंदों में तीन विकेट झटके और मैच का रोमांच बढ़ा दिया, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और खेल को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में कर दिया.
मैक्सवेल और टिम डेविड का बयान
मैच जीतने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने मैक्सवेल ने कहा, “मैंने सिर्फ शांत रहने और बॉल को ध्यान से देखने की कोशिश की. बस सोचा कि कहां से रन निकाल सकता हूं. टीम के लिए अच्छा है कि हम लगातार T20I में अच्छा कर रहे हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ा है.” वहीं टिम डेविड, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, ने भी मैक्सवेल की तारीफ की, “अगर आज मैक्सी ने ऐसी पारी नहीं खेली होती, तो शायद मैं यहां खड़ा नहीं होता. मैं बस मैदान पर जाकर एन्जॉय करता हूं और सादगी से खेलता हूं. फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन आत्मविश्वास ज़रूरी है.”
ऑस्ट्रेलिया का शानदार T20I फॉर्म जारी
ऑस्ट्रेलिया का हालिया T20I रिकॉर्ड बेहद दमदार है. टीम ने स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और अब साउथ अफ्रीका को हराया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही. मैक्सवेल के पुराने रंग में लौटने से ऑस्ट्रेलियाई टीम आने वाले व्हाइट-बॉल सीजन में बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.





