Begin typing your search...

जानिए कौन हैं अंशुल कंबोज जिनके लिए मुंबई और चेन्नई में हुई तगड़ी भिड़ंत, बने करोड़पति

Anshul Kamboj IPL Auction: चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के बाद अंशुल कंबोज को अपने खेल को बड़े मंच पर और निखारने का मौका मिलेगा. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार अवसर मिलेगा. अंशुल के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ अब उनके प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जानिए कौन हैं अंशुल कंबोज जिनके लिए मुंबई और चेन्नई में हुई तगड़ी भिड़ंत, बने करोड़पति
X
Anshul Kamboj
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 25 Nov 2024 8:33 PM

Anshul Kamboj IPL Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 का दूसरा दिन कई रोमांचक पलों का गवाह बना, जिसमें हरियाणा के मीडियम पेस ऑलराउंडर अंशुल कंबोज ने सबका ध्यान खींचा. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले अंशुल के लिए ऑक्शन में कई टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों ने अंशुल पर जमकर बोली लगाई.

आखिरकार, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चली कड़ी टक्कर के बाद चेन्नई ने अंशुल को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया. अंशुल अब इस बड़े सौदे के साथ करोड़पति खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.

कौन हैं अंशुल कंबोज

हरियाणा की घरेलू क्रिकेट टीम से खेलने वाले अंशुल कंबोज एक शानदार मीडियम पेसर हैं. वह अपनी सटीक लेंथ और गेंद को लगातार इनस्विंग कराने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. करीब छह फीट लंबे अंशुल 130 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. इसके साथ ही उनकी यॉर्कर फेंकने की महारत उन्हें एक घातक गेंदबाज बनाती है.

पिछले आईपीएल सीजन में अंशुल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मुंबई के कोच ने अंशुल को ऐसा गेंदबाज बताया, जो हर मैच में अपनी छाप छोड़ सकता है. उनकी मजबूत रिस्ट पोजीशन उन्हें गेंद को प्रभावी तरीके से स्विंग कराने में मदद करती है.

रणजी ट्रॉफी में अंशुल का ऐतिहासिक प्रदर्शन

अंशुल कंबोज का नाम घरेलू क्रिकेट में तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा उन्होंने केरल के खिलाफ चौधरी बंशीलाल स्टेडियम में किया, जहां उन्होंने 49 रन देकर 10 विकेट चटकाए. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा करने वाले अंशुल तीसरे गेंदबाज बने.

अंशुल के लिए क्यों मची होड़?

अंशुल कंबोज की प्रतिभा और उनके शानदार प्रदर्शन ने आईपीएल टीमों को उन्हें अपनी टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया. उनकी गेंदबाजी में विविधता, लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता और युवावस्था में ही मैच विजेता बनने की काबिलियत ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन पर 3 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी-भरकम बोली लगाने पर मजबूर किया.

अगला लेख